April 13, 2025

हिंदी सिनेमा की वो एक्ट्रेस, जिसे आखिरी वक्त में ना मिला प्यार और ना ही परिवार, इस हीरो पर लगाया था जासूसी का आरोप​

इंडियन सिनेमा में कई एक्ट्रेस ऐसी रही हैं, जिनका फिल्मी करियर तो हिट रहा है, लेकिन पर्सनल लाइफ उतनी ही दुखदायी रही. इसमें एक नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं.

इंडियन सिनेमा में कई एक्ट्रेस ऐसी रही हैं, जिनका फिल्मी करियर तो हिट रहा है, लेकिन पर्सनल लाइफ उतनी ही दुखदायी रही. इसमें एक नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं.

इंडियन सिनेमा में कई एक्ट्रेस ऐसी रही हैं, जिनका फिल्मी करियर तो हिट रहा है, लेकिन पर्सनल लाइफ उतनी ही दुखदायी रही. इसमें एक नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं. हम बात कर रहे हैं 70 और 80 के दशक की उस हसीना की, जिसकी खूबसूरती के आगे सभी एक्टर्स और डायरेक्टर्स अपना दिल हार बैठते थे. टाइम्स मैगजीन के कवर पेज पर आने वाली यह हसीना पहली इंडियन एक्ट्रेस थीं. अमिताभ बच्चन से लेकर शशि कपूर तक कई स्टार्स के साथ इस एक्ट्रेस ने एक से एक सुपरहिट फिल्में दीं. इतना ही नहीं पुराने सिनेमा में माडर्न और स्टनिंग लुक का तड़का लगाने वाली यही एक्ट्रेस थीं. इस एक्ट्रेस को रियल लाइफ में ऐसे-ऐसे सदमे मिले कि यह दिमागी बीमारी से जूझने लगी और एक तड़पती हुई मौत मिली.

कौन है यह हसीना?

इस हसीना ने अमिताभ बच्चन समेत कई स्टार्स पर अपनी जासूसी के भी आरोप लगाए थे, जिससे सिनेमा में खलबली मच गई थी. अपनी जिंदगी के आखिरी दौर में इस एक्ट्रेस की बीमारी से इतनी बुरी हालत हो गई थी कि बात कर रहे हैं खूबसूरत अदाकारा परवीन बाबी की, जिनकी घरवालों ने आखिरी इच्छा भी पूरी नहीं की थी. परवीन की हालत इतनी खराब हो गई थी कि वह ठीक से चल भी नहीं पाती थीं. वह अपना इलाज करवाने अमेरिका गई थीं और परवीन का कहना था कि उनकी दिमागी हालत खराब होने के पीछे बॉलीवुड के कुछ लोगों का हाथ है.

एक्ट्रेस को हुआ तीन बार प्यार…

फिल्मी करियर के दौरान परवीन का एक नहीं बल्कि तीन बार दिल किसी के लिए धड़का था. इसमें सबसे पहले डैनी डेंजोंगप्पा, कबीर बेदी और फिर महेश भट्ट का नाम शामिल है. एक्ट्रेस को तीनों से प्यार में सिर्फ दर्द ही मिला. गौरतलब है कि परवीन को गैंग्रीन हो गया था, जिसकी वजह से उनके पैर सड़ने लगे थे. एक्ट्रेस आखिरी वक्त पर व्हीलचेयर पर थी और मरने के बाद तीन दिनों तक घर में ही उनकी लाश पड़ी रही. परवीन की आखिरी इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार ईसाई-रीति रिवाज से हो, लेकिन रिश्तेदारों ने उन्हें सांताक्रुज के कब्रिस्तान में मुस्लिम रीति-रिवाज से दफना दिया.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.