March 26, 2025
हिना खाने की इफ्तारी में रोस्टेड चिकन, राइस के साथ और भी बहुत कुछ था, जिसे देखकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा

हिना खाने की इफ्तारी में रोस्टेड चिकन, राइस के साथ और भी बहुत कुछ था, जिसे देखकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा​

हिना खान ने इफ्तार में खाया ऐसा लजीज खाना देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी.

हिना खान ने इफ्तार में खाया ऐसा लजीज खाना देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी.

रमजान का पाक महीना खत्म होने वाला है, दुनिया भर के मुसलमान ईद-उल-फ़ित्र मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस साल, रोजे का पाक महीना 1 मार्च से शुरू हुआ और 31 मार्च की शाम को समाप्त होगा. पूरे देश में लोग रोजा रख रहे हैं और सेलिब्रिटी भी इससे अछूते नहीं हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपने फैंस को अपने इफ्तार की झलक दिखाई. स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस ने सुनिश्चित किया कि उनका भोजन पौष्टिक और स्वादिष्ट दोनों हो. इफ्तार के लिए, हिना ने भुने हुए चिकन और चावल की एक प्लेट का लुत्फ उठाया, साथ में कुरकुरे आलू के वेज और लाल और हरी चटनी भी थी.

फोटो के ऊपर लिखा था, “दीन दीन अल्हम्दुलिल्लाह. गुड नाइट वर्ल्ड.”

Latest and Breaking News on NDTV

इससे पहले, हिना खान ने कई फोटोज के जरिए अपने सहरी खाने की झलकियाँ भी शेयर की हैं. उनके खाने में कई तरह के स्वादिष्ट स्नैक्स और ड्रिंक्स शामिल थे. पहली फोटो में, खूबसूरती से सजाए गए खजूर की एक प्लेट ध्यान खींच रही थी. अच्छी तरह से सजाए गए टेबल पर ताजे कटे हुए सेब, तरबूज के टुकड़े और कुरकुरे पकौड़े भी रखे हुए थे, साथ में दो गिलास फ्रेश चिया सीड-इन्फ्यूज्ड रोज मिल्क और संतरे का जूस भी सर्व किया गया था.

हिना खान ने कैप्शन में लिखा, “रमज़ान मुबारक. कैसी लग रही हूँ? पहले दिन सहरी से इफ़्तारी तक का खूबसूरत सफर.. अल्हम्दुलिल्लाह. दुआ में याद रखूँगी.”

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.