वीडियो में कंटेंट क्रिएटर रोशन अहमद अराफात एक बुर्का पहने महिला के साथ बाइक पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर अब तक इस वीडियो को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
बांग्लादेश की सड़कों पर हुए एक खतरनाक और अजीबोगरीब बाइक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंटेंट क्रिएटर रोशन अहमद अराफात एक बुर्का पहने महिला के साथ बाइक पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर अब तक इस वीडियो को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, और यह लगातार चर्चा में बना हुआ है.
वीडियो में अराफात हेलमेट के बिना हाई-स्पीड में बाइक चलाते दिख रहे हैं. वह रोड सेफ्टी के हर नियम को तोड़ते हुए कभी बाइक को ज़िग-ज़ैग चला रहे हैं तो कभी जोर-जोर से हिलाकर महिला को गिराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. एक पल तो ऐसा आया कि महिला गिरते-गिरते बची और दर्शक अपनी सांसें थामने को मजबूर हो गए.
लोगों ने बताया खतरनाक
वीडियो के वायरल होते ही लोगों के रिएक्शंस की बाढ़ आ गई. कुछ ने अराफात की इस हरकत पर गुस्सा जाहिर करते हुए सख्त पुलिस कार्रवाई की मांग की, तो कुछ ने इसे हल्के अंदाज में लेकर मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, “फातिमा एंड फ्यूरियस!” वहीं, एक और ने मजाक में कहा, “मौत आ जाए, लेकिन ऐसे को बॉयफ्रेंड भले ही मत बनाना.”
देखें Video:
वहीं, कुछ लोग इस हरकत को देखकर सिर्फ हैरान रह गए. एक ने लिखा, “भाई, ये बंदा सबका BP बढ़ाने पर उतारू है.” मजाक और गुस्से के बीच कई लोगों ने यह भी कहा कि ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकतें दूसरों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती हैं, इसलिए सख्ती से निपटना चाहिए.
रोड पर ऐसी हरकतों को देखकर एक ही सवाल आता है – ये लोग आखिर सोचते क्या हैं? भाई, फिल्मों के स्टंट असली लाइफ में ट्राई मत करो. जिंदगी रील नहीं, रियल है.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती, इसका रिमोट देश के बाहर : PM मोदी
झारखंड में फिर हेमंत सरकार, 24 साल में पहली बार किसी गठबंधन को मिला पूर्ण बहुमत
केन्या में एयरपोर्ट ऑपरेशन के लिए कभी डील नहीं की : अदाणी ग्रुप