हेमा मालिनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 76 की उम्र में जबरदस्त क्लासिकल डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया है.
हिंदी सिनेमा की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं. हेमा मालिनी आज भी कई कल्चरल प्रोग्राम में अपने क्लासिकल डांस का हुनर दिखाती रहती हैं. अब दिग्गज एक्ट्रेस को वृंदावन होली महोत्सव 2005 में ओडिसी, भरतनाट्यम और कथक डांस करते देखा गया है. भुवनेश्वनर में पॉपुलर बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने वार्षिक कार्यक्रम होली उत्सव आयोजित किया था. इस प्रोग्राम में कला और राजनीति क्षेत्र से कई दिग्गज पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने हेमा मालिनी को भगवान जगन्नाथ की नक्काशी का एक चांदी की कलाकृति भेंट की. इधर, हेमा मालिनी ने भी गेस्ट और दर्शकों का अपने डांस से मन मोह लिया.
हेमा मालिनी का नृत्य देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
हेमा मालिनी ने पहले पीले रंग की ड्रेस में क्लासिकल डांस मुद्राओं और भाव भंगिमाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. इसके बाद ड्रीम गर्ल ने नीले और लाल रंग की भरतनाट्यम ड्रेस में अपनी नृत्य कला का जमकर प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम से हेमा के डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं और उनके फैंस एक्ट्रेस के इस हुनर की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. हेमा मालिनी के डांस का फैन बेस बहुत बड़ा है और उनका डांस देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
Actress Hema Malini enchants the audience at Vrindaban Mahotsav with a mesmerizing classical dance performance, blending devotion, tradition, and elegance, bringing Indian classical dance to life.
Watch Live: https://t.co/7y7Qm4hszu@dreamgirlhema #HemaMalini #VrindabanMahotsav… pic.twitter.com/HXBxsrXpBE
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) March 14, 2025
हेमा मालिनी ने जताई खुशी
अपनी परफॉर्मेंस से पहले हेमा मालिनी ने मीडिया से बात की थी और अपना अनुभव शेयर किया था. हेमा ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की थी. हेमा मालिनी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था, ‘होली के शुभ मौके पर मैं यहां आई हूं, यहां मेरा एक शो भी है, यह कार्यक्रम हर साल होता है और इस साल भी मुझे आमंत्रित किया है, मुझे रतिकांत जी ने आमंत्रित किया है, जो मेरे मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं’. ड्रीम गर्ल ने आगे कहा, ‘हम सालों से एक-दूजे को जानते हैं, केलुचरण महापात्र संग भी हमारे रिश्ते अच्छे हैं, ओडिशा में बहुत हरियाली और शांति है, मैं यहां से जगन्नाथ जाऊंगी और फिर मुंबई पहुंचने से पहले भगवान जगन्नाथ के दर्शन करूंगी’.
NDTV India – Latest
More Stories
मोहाली: पार्किंग विवाद में साइंटिस्ट की मौत मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार
ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका को झटका देने की तैयारी! F-35 डील तोड़ सकता है कनाडा
मिजोरम : 7 साल की बच्ची ने गाया ‘वंदे मातरम’, मंत्रमुग्ध हो गए अमित शाह, गिफ्ट में दिया गिटार