January 19, 2025
हे भगवान..नन्ही सी जान को इस तरह उठाकर ट्रेन में चढ़ी महिला, नजारा देख उड़े लोगों के होश, कहा बस भी करो

हे भगवान..नन्ही सी जान को इस तरह उठाकर ट्रेन में चढ़ी महिला, नजारा देख उड़े लोगों के होश, कहा- बस भी करो​

वीडियो देखकर लोग यही कह रहे हैं कि, आखिर कोई इतना लापरवाह कैसे हो सकता है कि, अपने नन्हें से बच्चे की जान को खतरे में डाल दे. खासकर एक मां इतना बड़ा रिस्क कैसे ले सकती है.

वीडियो देखकर लोग यही कह रहे हैं कि, आखिर कोई इतना लापरवाह कैसे हो सकता है कि, अपने नन्हें से बच्चे की जान को खतरे में डाल दे. खासकर एक मां इतना बड़ा रिस्क कैसे ले सकती है.

त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में भारी भीड़ और स्टेशनों पर धक्का-मुक्की की तस्वीरें आजकल खूब सामने आ रही हैं. लोग दरवाजों से झूलते हुए जर्नी कर रहे हैं. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी भी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो देखकर लोग यही कह रहे हैं कि आखिर कोई इतना लापरवाह कैसे हो सकता है कि अपने नन्हें से बच्चे की जान को खतरे में डाल दे. खासकर एक मां इतना बड़ा रिस्क कैसे ले सकती है.

बच्चे के साथ लापरवाही

Luma Facts नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने नवजात बच्चे के साथ प्लेटफार्म के उलटे साइड से ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है. महिला के साथ दो और लोग हैं, जो पटरियों से उसे ट्रेन में चढ़ने में मदद कर रहे हैं. ट्रेन में भी एक शख्स है, जो महिला को सहारा देकर ट्रेन में चढ़ाता है, लेकिन इस पूरे वीडियो में सबसे हैरानी वाली बात तो ये है कि महिला नन्हें से बच्चे के साथ इतना बड़ा रिस्क ले रही है. पहले वह खुद पटरियों से ट्रेन में चढ़ती है. उसके बाद नीचे खड़ा शख्स पहले उसके बैग को और आखिर में बच्चे को पकड़ाता है. बच्चे को पकड़ाने के साथ ही ट्रेन चल पड़ती है. ऐसे में अगर एक मिनट भी लेट हो जाती, तो बच्चा डिसबैलेंस होकर गिर भी सकता था.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने जताया गुस्सा

वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और लोग ऐसी असावधानियों को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘टाइम के साथ दिमाग भी लॉस हो रहा है लोगों का.’ दूसरे ने लिखा, ‘बच्चा सबसे आखिर में आता है इनके लिए.’ तीसरे ने लिखा, ‘बैग पहले पकड़ाया और बच्चा बाद में, चौंकाने वाली बात है.’

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.