होली के दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, ये राशियां रहें सावधान​

 होली के दिन 14 मार्च को 2025 का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ग्रहण के समय बन रहे योग कुछ राशियों के लिए लाभ तो कुछ के लिए मुश्किल समय ला सकती है.

Chandra Grahan on Holi-2025 : सूर्य और चंद्र ग्रहण का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है. ग्रहों के गोचर के साथ-साथ सूर्य और चंद्र ग्रहण का भी प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है. होली के दिन 14 मार्च को 2025 का पहला चंद्र ग्रहण (2025 ka First Chandra Grahan) लगने वाला है. जिसका सभी राशियों पर प्रभाव होगा. ज्योतिष गणना के अनुसार 14 मार्च को ग्रहण के समय चंद्रमा कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में विराजमान होंगे. कन्या राशि में उस समय पहले से ही केतु के रहने से दोनों ग्रहों की युति होगी. यह योग कुछ राशियों के लिए लाभ तो कुछ के लिए मुश्किल समय ला सकती है. आइए जानते हैं साल के पहले चंद्र ग्रहण का समय (Chandra Grahan kab hai ) और किन राशियों को बरतनी होगी सावधानी (Rashiyo par Chandra Grahan ka Asar).

साल 2025 में इस दिन मनाई जाएगी नाग पंचमी, नोट कर लीजिए डेट, पूजा मुहूर्त और विधि

कब से कब तक चंद्र ग्रहण – Chandra Grahan kab hai

साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को होली के दिन लगने वाला है. 14 मार्च शुक्रवार को चंद्र ग्रहण सुबह 9 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. भारत में दिन होने के कारण यह चंद्र ग्रहण नजर नहीं आएगा और इसलिए सूतककाल मान्य नहीं होगा. लेकिन कुछ राशियों पर ग्रहण का प्रभाव जरूर पड़ेगा.

इन राशियों पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव – Rashiyo par Chandra Grahan ka asar

मिथुन राशि – Gemini

चंद्र ग्रहण के समय बन रहे संयोग के कारण मिथुन राशि के जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. उन्हें जीवन में सुख सुविधाओं की कमी का अनुभव हो सकता है. घर में परिजनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव और कलह हो सकती है, जिसके कारण मानसिक रूप से तनाव का सामना करना पड़ सकता है. मिथुन राशि के जातक को इस समय किसी प्रकार के वाद विवाद से दूर रहना चाहिए वरना कानूनी परेशानियों में घिर जाने की आशंका है. ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए किसी तरह के निवेश से दूर ही रहे वरना धन हानि हो सकती है.

उपाय – चंद्र ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए क्रोध और वाणी पर संयम रखें. किसी प्रकार के नकारात्मक बात और विचार से बचें और भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा अर्पित करें.

सिंह राशि – Leo

सिंह राशि के जातकों को भी चंद्र ग्रहण के प्रभावों से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. इस समय सिंह राशि के जातकों को मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवन में किसी न किसी प्रकार का तनाव बना रह सकता है. इस समय अध्यात्म की मदद से कुछ राहत मिल सकती है. करियर में कुछ परेशानियां आ सकती है. इस समय किसी तरह का बड़ा फैसला करना ठीक नहीं होगा.

उपाय – सिंह राशि के जातकों को अध्यात्म की शरण में इन परेशानियों से राहत मिल सकती है. हर दिन भगवान शिव का अभिषेक करें और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें

तुला राशि – Libra

चंद्र ग्रहण के प्रभावों के कारण तुला राशि के जातकों को जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्हें इस समय बहुत अधिक अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ सकती है. खर्चों में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है. सेहत के मामले में विशेष सावधानी रखने की जरूरत है. कार्यक्षेत्र में सफलता में बाधा आ सकती है या उसमें देरी हो सकती है. तुला राशि के जातक इस समय एकाग्रता की कमी अनुभव कर सकते हैं.

उपाय – प्रभाव से बचने के लिए अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें. हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगाएं. नीले रंग के वस्त्र पहनने से बचना ठीक रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 NDTV India – Latest 

Related Post