March 13, 2025
होली पर चर्चा का विषय बनी 24 कैरेट गोल्ड की गुजिया, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, कीमत सुन खड़े हो जाएंगे कान

होली पर चर्चा का विषय बनी 24 कैरेट गोल्ड की गुजिया, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, कीमत सुन खड़े हो जाएंगे कान​

कानपुर की एक मिठाई की दुकान पर इस बार होली 2025 के लिए खास 24 कैरेट गोल्ड गुजिया बनाई जा रही है. यह अनोखी गुजिया इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है, जिसकी कीमत सुनकर आपके भी कान खड़े हो जाएंगे.

कानपुर की एक मिठाई की दुकान पर इस बार होली 2025 के लिए खास 24 कैरेट गोल्ड गुजिया बनाई जा रही है. यह अनोखी गुजिया इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है, जिसकी कीमत सुनकर आपके भी कान खड़े हो जाएंगे.

24 Carat Gold Gujiya In Kanpur: होली का त्योहार आते ही बाजारों में मिठाइयों की बहार लग जाती है, लेकिन कानपुर की एक मिठाई की दुकान ने इस बार कुछ ऐसा किया है, जो सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है. यहां 24 कैरेट सोने से सजी गुझिया (गुजिया) बेची जा रही है, जो अपनी चमक और अनोखेपन की वजह से सोशल मीडिया पर भी छा गई है.

कैसी है यह गोल्ड गुजिया? (Gold Coated Gujhia)

इस खास गुजिया को खाने योग्य 24 कैरेट गोल्ड वर्क से सजाया गया है. इसकी बनावट और स्वाद भी बेहद खास है. इसमें ड्राई फ्रूट्स, केसर और शुद्ध देसी घी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका स्वाद और भी शानदार हो जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है इसकी कीमत? (Gold Gujiya)

इस अनोखी गुजिया की कीमत आम गुजिया से कहीं ज्यादा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक गोल्ड गुजिया की कीमत हजारों रुपये तक जा रही है. हालांकि, मिठाई प्रेमी और खासतौर पर लक्जरी आइटम खरीदने वाले ग्राहक इसे लेने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा (Gujhia in Kanpur)

गोल्ड गुजिया की खबर जैसे ही सामने आई, वैसे ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोग इसे लेकर एक से बढ़कर एक मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब होली भी रॉयल तरीके से मनानी पड़ेगी. वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, गुजिया खाने के बाद पतीला भी संभाल कर रखना, कहीं उसमें भी सोना न रह जाए.

Latest and Breaking News on NDTV

तेजी से बढ़ रहा है गोल्ड फूड ट्रेंड (Kanpur Holi Special)

यह पहली बार नहीं है जब सोने से सजी मिठाइयां बनाई गई हैं. इससे पहले भी कई मिठाई की दुकानों ने सोने की वर्क लगी मिठाइयां और आइटम्स बेचे हैं, लेकिन होली के मौके पर गोल्ड गुजिया पहली बार कानपुर में आकर्षण का केंद्र बनी है.

Latest and Breaking News on NDTV

कानपुर की मिठाई की दुकान पर लगी भीड़ (Holi Special Sweets)

गोल्ड गुजिया की खबर सुनते ही लोग इसे देखने और खरीदने के लिए दुकान पर पहुंच रहे हैं. कुछ लोग इसे खास मौके के लिए खरीद रहे हैं, जबकि कई लोग सिर्फ इसकी झलक पाने के लिए आ रहे हैं. होली पर गुजिया का स्वाद लेना सभी को पसंद है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड गुजिया ने त्योहार को और भी खास बना दिया है. कानपुर की यह अनोखी पहल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस तरह के नए इनोवेशन मिठाइयों में देखने को मिलते हैं या नहीं.

ये भी देखेंः- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.