Holi color removing Tips: अगर आपके घर की दीवार पर होली के रंग लग गए हैं और अब लाख कोशिश करने के बाद भी ये रंग साफ नहीं हो पा रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है. यहां हम आपको 5 टिप्स बता रहे हैं, जो दीवारों पर लगे रंगों के दाग को आसानी से हटाने में मददगार हो सकती हैं.
Holi 2025: बीते कल यानी 14 मार्च को देशभर में खूब उत्साह के साथ होली का त्योहार मनाया गया. बच्चों से लेकर बड़ों तक ने खूब मौज मस्ती के साथ रंगों के साथ होली खेली. हालांकि, इस मौज मस्ती के बाद होली के रंगों को साफ करना बड़ी मुसीबत बन जाता है. लोग जैसे-तैसे चेहरे और बॉडी से तो कलर साफ कर लेते हैं, लेकिन होली खेलते वक्त कई बार घर की दीवारों पर भी रंग लग जाते हैं. खासकर अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो दीवारों पर होली के रंग लगना आम बात है. अब, ये रंग इतने पक्के होते हैं कि कई बार लाख कोशिश करने पर भी साफ नहीं हो पाते हैं.
अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है और रंग लगने से आपके घर की दीवार गंदी दिख रही है, तो यहां हम आपको कुछ हैक्स बता रहे हैं, जो दीवारों पर लगे रंगों के दाग को आसानी से हटाने में मददगार हो सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
शैंपू और पानी
सबसे पहले दीवारों पर लगे रंग को सादे पानी से धोने की कोशिश करें. इसके बाद एक गीला कपड़ा लेकर रंग के दाग पर हल्के से रगड़ें. इससे रंग थोड़ा हल्का हो जाएगा. इतना करने के बाद एक बालटी में शैंपू और पानी का घोल तैयार करें, इस घोल में साफ कपड़ा या स्पंज डालें और इससे दीवारों को रगड़ते हुए साफ करें. ऐसा करने से दाग साफ हो सकते हैं.
सुबह खाली पेट गर्म पानी पिएं या ठंडा? यहां जान लें आपके लिए क्या है ज्यादा बेहतर
सिरका
अगर शैंपू और पानी से रंग नहीं जा रहा है और रंग बहुत गहरा या चिपचिपा है, तो इस स्थिति में आप विनेगर यानी सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक बड़ी बालटी में एक भाग सिरका और एक भाग पानी मिलाकर मिश्रण बनाएं. अब इस मिश्रण को एक स्पंज की मदद से दीवार पर लगाकर हल्का रगड़ें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. सिरका रंग को तोड़ने में मदद करता है, थोड़ी देर बाद साफ पानी से दीवार को धो लें.
टूथपेस्ट
कोई भी एक टूथपेस्ट लें और इसे अच्छी मात्रा में रंग लगी दीवार पर लगाएं. 15 से 20 मिनट के लिए दीवार को ऐसे ही छोड़ दें. तय समय बाद एक साफ कपड़ा लें, इसे पानी में भिगोएं और दीवार को साफ करने की कोशिश करें. ऐसा करने से टूथपेस्ट के साथ दीवार से रंग भी साफ हो जाएगा.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा भी दीवारों से रंग हटाने में आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए साफ पानी में बेकिंग सोडा डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें. तैयार पेस्ट को दाग पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. तय समय बाद हल्के से स्क्रब करें. ये नुस्खा भी दीवारों से रंग को साफ करने में मददगार हो सकता है.
कमर्शियल क्लीनर
अगर रंग बहुत गहरा है और ऊपर दिए गए घरेलू उपाय काम नहीं कर रहे हैं, तो आप बाजार में उपलब्ध रंग हटाने वाले क्लीनर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये क्लीनर्स रंग को जल्दी और आसानी से हटा सकते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय दिशा-निर्देशों का पालन जरूर करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
Business: इंटरनेट पर अजीब कमाई का ट्रेंड, कान का मैल बेचकर लाखों कमा रही महिला
चाचा देब मुखर्जी के निधन से टूट गई हैं काजोल, फोटो शेयर कर बोलीं- हर दिन आपकी कमी होगी महसूस
आरबीआई को लंदन के सेंट्रल बैंक ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 से किया सम्मानित