March 26, 2025
₹5500 में हाफ चिकन, वजह पूछने पर स्टाफ ने कहा पीती हैं दूध और क्लासिकल गाना सुनती हैं ये मुर्गियां

₹5500 में हाफ चिकन, वजह पूछने पर स्टाफ ने कहा- पीती हैं दूध और क्लासिकल गाना सुनती हैं ये मुर्गियां​

चीन के शंघाई शहर में एक रेस्टोरेंट में हाफ चिकन की कीमत 480 युआन (₹5,500) रखी गई है. इस कीमत को सही ठहराने के लिए स्टाफ का दावा है कि इन मुर्गियों को क्लासिकल म्यूजिक सुनाया जाता है और दूध पिलाकर पाला जाता है.

चीन के शंघाई शहर में एक रेस्टोरेंट में हाफ चिकन की कीमत 480 युआन (₹5,500) रखी गई है. इस कीमत को सही ठहराने के लिए स्टाफ का दावा है कि इन मुर्गियों को क्लासिकल म्यूजिक सुनाया जाता है और दूध पिलाकर पाला जाता है.

Shanghai Restaurant Charges RS 5500 for Half Chicken: अगर आपको किसी रेस्टोरेंट में 5,500 रुपये में हाफ चिकन खाने को मिले तो शायद आप हैरान रह जाएंगे, लेकिन चीन के शंघाई शहर में एक रेस्टोरेंट ने ऐसा कर दिखाया है. यहां सिर्फ हाफ प्लेट चिकन के लिए लोगों को 5 हजार का बिल पे करना पड़ रहा है. इस खबर को जानने के बाद यकीनन आपके भी पैरों तले जमीन खिसक गई होगी. दरअसल, यहां के एक लग्जरी रेस्टोरेंट में हाफ चिकन की कीमत 480 युआन (लगभग ₹5,500) रखी गई है. इस भारी-भरकम कीमत को लेकर जब ग्राहकों ने सवाल उठाया, तो स्टाफ ने जो जवाब दिया, उसने सबको चौंका दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

क्यों इतना महंगा है यह चिकन? (Restaurant Charged 480 Yuan for Half Chicken)

SCMP (South China Morning Post) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रेस्टोरेंट का दावा है कि उनकी मुर्गियों की परवरिश बेहद खास तरीके से की जाती है. इन मुर्गियों को रोजाना क्लासिकल म्यूजिक सुनाया जाता है और उन्हें दूध पिलाया जाता है. रेस्टोरेंट के स्टाफ का कहना है कि इस अनोखे पालन-पोषण के कारण चिकन का स्वाद और क्वालिटी बेहद खास हो जाती है, जिससे इसकी कीमत भी अधिक होती है.

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन (shanghai restaurant chicken price)

यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन देखने को मिले. कुछ लोगों ने इसे मार्केटिंग स्ट्रैटेजी बताया, तो कुछ ने इस पर हैरानी जताई कि क्या सच में म्यूजिक और दूध से चिकन का स्वाद बदल सकता है? कई लोगों ने इस कीमत को महज एक ‘गिमिक’ करार दिया और कहा कि यह सिर्फ अमीर ग्राहकों को आकर्षित करने का तरीका है.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या म्यूजिक और दूध से बदलता है चिकन का स्वाद? (sunflower chicken price in china)

वैज्ञानिक तौर पर देखा जाए तो यह अवधारणा पूरी तरह असंभव नहीं है. शोध बताते हैं कि जानवरों पर म्यूजिक का प्रभाव पड़ सकता है, जिससे उनकी ग्रोथ और हेल्थ बेहतर हो सकती है. दूध और अन्य पोषण से चिकन की क्वालिटी पर फर्क पड़ सकता है. हालांकि, यह कितना असरदार है, इस पर कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

शंघाई का फूड ट्रेंड और लग्जरी डाइनिंग (RS 5500 for Half Chicken)

शंघाई में लग्जरी डाइनिंग का चलन बढ़ता जा रहा है, जहां लोग अनोखे और प्रीमियम अनुभव के लिए मोटी रकम खर्च करने को तैयार रहते हैं. महंगे सी-फूड, सोने की परत चढ़े डिशेज़ और अनोखी कुकिंग तकनीकों वाले फूड आइटम्स यहां आम बात हो गई है. ऐसे में यह म्यूजिक और दूध वाला चिकन भी इसी ट्रेंड का हिस्सा माना जा सकता है. शंघाई के इस रेस्टोरेंट का महंगा चिकन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.