मुंबई के बांद्रा की पॉश सोसायटी के 11ववीं मंजिल पर बुधवार को कुछ ऐसा हुआ, जिससे पूरे देश में यही चर्चा है कि इतनी सख्त सिक्योरिटी के बीच सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में हमलावर घुस कैसे गया. उस रात क्या-क्या हुआ, जानिए.
रात करीब 2 से ढाई बजे का वक्त. बांद्रा की पॉश सतगुरु शरण सोसाइटी. 13 मंजिल की इस बिल्डिंग में टॉप 4 फ्लोर पर बॉलिवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attacked) का पेंटहाउस है. वह अपने परिवार के साथ वहां रहते हैं. इकहरे बदन का गेंहुए से रंग का एक शख्स पास की बिल्डिंग की दीवार फांदकर सोसाइटी में दाखिल होता है. वह सैफ के फ्लैट तक पहुंचने के लिए डक्ट का इस्तेमाल करता है और ऊपर चढ़ने के बाद टॉइलेट की खिड़की से 11वें फ्लोर से सैफ के फ्लैट में दाखिल हो जाता है. सैफ के घर में मौजूद नर्स इलियम्मा फिलिप उस समय जाग रही होती हैं.इलियम्मा बाथरूम की लाइट खुली देखकर चौंकती हैं.वहां से कुछ आवाज भी आने पर वह अलर्ट हो जाती हैं. जब वह बाथरूम की तरफ बढ़ती हैं, तो टोपी पहने करीब 30 साल की उम्र के एक शख्स पर उनकी नजर पड़ती है. वह घबरा जाती हैं. शख्स सैफ के छोटे बेटे चार साल के जहांगीर के कमरे में घुसने की कोशिश करता है. इलियम्मा तुरंत अलार्म बजा देती हैं. सैफ के घर में आधी रात घुसा यह शख्स इलियम्मा को अंग्रेजी में चुप रहने की हिदायत देता है. वह 1 करोड़ रुपये मांगता है. इलियम्मा की हथेली पर चाकू से भी वार करता है. इलियम्मा शोर मचाती हैं और घर में मौजूद मेड जुनू जाग जाती हैं. वह मदद के लिए चिल्लाती हैं. सैफ और करीना बदहवास दौड़े चले आते हैं. घर में मौजूद दो मेड और एक सहायक भी उनके साथ आता है. सैफ घर में घुसे इस घुसपैठिए से भिड़ जाते हैं. वह चाकू से उनकी पीठ और गर्दन पर कई वार करता है….
सैफ की तबीयत अब कैसी? रात में अस्पताल में मिलने पहुंचीं सारा-इब्राहिम, अब तक के टॉप 10 अपडेट्स
फिल्मी स्क्रिप्ट सी दिखने वाली यह खौफनाक घटना मुंबई के बांद्रा के पॉश इलाके में गुरुवार को हकीकत में घटी.मुंबई पुलिस के पास दर्ज FIR,सैफ अली खान के घर में मौजूद उनकी मेड के दर्ज बयानों के मुताबिक गुरुवार की रात सैफ के फ्लैट में कुछ ऐसा ही हुआ. बॉलीवुड को दहशत में डालने वाली सैफ पर हमले की कहानी क्या ऐसी ही है, पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. मुंबई क्राइम ब्रांच के होनहार अधिकारी दया नायक इस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटे हैं.
इलियम्मा फिलिप
सैफ का फ्लैट कैसा है, जिसमें यह घटना घटी
मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में सतगुरु शरण सोसाइटी है. यह बिल्डिंग 13 मंजिल की है. इसके बिल्डिंग के टॉप के चार फ्लोर यानी 11, 12, 13 और टॉप को मिलाकर सैफ का पेंटहाउस है. सैफ, करीना, उनके बच्चे इसी बिल्डिंग में रहते हैं.
घटना के वक्त घर में कौन कौन था
सैफ पर हमले के बाद इसको लेकर कल दिनभर कई तरह की रिपोर्ट्स चलती रहीं. लेकिन पुलिस के मुताबिक सैफ पर हमले के वक्त घर में सैफ फैमिली के 4 लोग और 7 हाउस स्टाफ था. सैफ, करीना और उनके बेटे जहांगीर (4 साल) और तैमूर (8 साल) घर पर ही थे. सैफ की हाउस नर्स इलियम्मा ने भी बताया कि हमलावर बाथरूम से निकलने के बाद जहांगीर बाबा के कमरे की तरफ जा रहा था.
पुलिस की FIR में क्या है
NDTV India – Latest