January 22, 2025
10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव में बप्पा को लगाएं उनकी प्रिय चीजों का भोग, पूरी होगी सभी मनोकामना

10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव में बप्पा को लगाएं उनकी प्रिय चीजों का भोग, पूरी होगी सभी मनोकामना​

Ganesh Utsav 2024 : धार्मिक मान्यता के अनुसार नारियल के पेड़ को कल्पवृक्ष भी कहा जाता है और इसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना गया है. इसलिए आप भगवान गणेश को नारियल जरूर अर्पित करें.

Ganesh Utsav 2024 : धार्मिक मान्यता के अनुसार नारियल के पेड़ को कल्पवृक्ष भी कहा जाता है और इसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना गया है. इसलिए आप भगवान गणेश को नारियल जरूर अर्पित करें.

Ganesh Pujan bhog 2024 : भाद्रपद मास में आने वाले गणेश उत्सव का इंतजार सालभर भक्तों को रहता है. इस साल इसकी शुरुआत 07 सितंबर से हो चुकी है. घर घर बप्पा बिराज चुके हैं. महाराष्ट्र में इस उत्सव की सबसे अधिक धूम रहती है. इसके अलावा देशभर में गणपति जी के भक्त 10 दिनों तक उनकी खूब सेवा और आराधना करते हैं. साथ ही भगवान गणेश को उनकी प्रिय चीजों का भोग भी लगाते हैं. मान्यता है कि इससे बप्पा जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. आइए जानते हैं बप्पा की प्रिय चीजों के बारे में, जो उन्हें खाने में बेहद पसंद हैं.

Ganesh Chaturthi 2024: ट्रेंडी तोरण से करें गणपति बप्पा का स्वागत, घर के दरवाजे पर लगाएं ये 6 लेटेस्ट डिजाइन

गणेश उत्सव में क्या भोग लगाएं (Bhog Offer to Lord Ganesha)

मोदक

गणेश जी को मोदक का भोग सबसे प्रिय माना जाता है. पुराणों के अनुसार बप्पा अपनी मां के हाथ के बने हुए मोदक पलभर में ही खाकर खत्म कर देते थे. इसलिए आप बप्पा को मोदक का भोग जरूर लगाएं.

लड्डू

मोदक के अलावा बप्पा को लड्डू का भोग भी लगाया जाता है. आप चाहें तो बेसन या बूंदी से बने लड्डू का भोग लगा सकते हैं, इससे भी बप्पा प्रसन्न होते हैं.

केला

भगवान गणेश को केले का भोग भी लगाएं. बता दें कि केले का भोग सभी देवी-देवताओं को लगाया जा सकता है, लेकिन भगवान गणेश को केला ज्यादा प्रिय है, ऐसी मान्यता है.

चावल की खीर

आपने पूजा के दौरान खीर का भोग लगाया होगा लेकिन चावल की खीर बप्पा की प्रिय मानी जाती है. ऐसे में आप बप्पा को यह भोग जरूर लगाएं.

पूरन पोली

गणेश चतुर्थी के दिन महाराष्ट्र में बप्पा को पूरन पोली का भोग जरूर लगाया जाता है. आप इसे पूरे 10 दिनों तक गणपति जी को अर्पित कर सकते हैं.

नारियल

धार्मिक मान्यता के अनुसार नारियल के पेड़ को कल्पवृक्ष भी कहा जाता है और इसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना गया है. इसलिए आप भगवान गणेश को नारियल जरूर अर्पित करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.