हॉलीवुड पॉप स्टार कैमिला कैबेलो, जिनका 103.40 करोड़ का नेटवर्थ है. उन्होंने हाल ही में में बताया कि उन्हें डिशवॉशर चलाना नहीं आता. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बर्तन धोना बहुत पसंद है.
हॉलीवुड पॉप स्टार कैमिला कैबेलो, जिनका 103.40 करोड़ का नेटवर्थ है. उन्होंने हाल ही में में बताया कि उन्हें डिशवॉशर चलाना नहीं आता. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बर्तन धोना बहुत पसंद है. कैबेलो, जो किशोरावस्था में ही फिफ्थ हार्मनी का हिस्सा थीं, ने ‘स्मॉलजीज सर्जरी’ में कहा, “मैंने कुछ ट्रेनें ली हैं. मेट्रो नहीं. मैं झूठ नहीं बोलूंगी, मैं उबर के लिए काली एसयूवी में सफर करती हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं करती हूं.” फीमेलफर्स्ट.को.यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 28 वर्षीय पॉप स्टार ने कहा कि भले ही उन्हें सार्वजनिक परिवहन से नफरत है, लेकिन उन्हें बर्तन धोना “बहुत पसंद है”.
उन्होंने कहा, “मैं सार्वजनिक परिवहन न होने के कारण खुद को एक बेवकूफ़ की तरह पेश कर रही हूं, लेकिन मुझे बर्तन धोना बहुत पसंद है. असल में, मैं यह नहीं कहूँगी कि मुझे बर्तन धोना बहुत पसंद है. अब मैं झूठ बोल रही हूं. मुझे वाकई डिशवॉशर का इस्तेमाल करना सीखना होगा. मुझे डिशवॉशर का इस्तेमाल करना नहीं आता. लेकिन मैं अपने बर्तन खुद धोती हूँ,” “हवाना” हिटमेकर ने कहा.
जब उनसे उनकी कपड़े धोने की आदतों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह अपने कपड़े खुद नहीं धोती हैं, लेकिन उन्हें रसोई में कुछ काम करना आता है, भले ही उन्हें कुछ खाद्य पदार्थों को “काटने का तरीका” सीखना पड़े. कैमिला कहती हैं, “मैं नहीं जानती, मुझे कहना ही पड़ेगा. मुझे पता था कि ऐसा होने वाला है. मैं कपड़े नहीं धोती. काम के लिए और क्या है? मैं खाना बना सकती हूं. हालांकि मैं ज़्यादातर सब्ज़ियों को काटने का तरीका जानती हूं.”
उन्होंने पहले कहा था कि प्रसिद्धि के दबाव से निपटने के लिए उन्हें अपने साथी पॉप सितारों की तरह “कठोर बाहरी” बनना पड़ा. कैबेलो ने NYLON पत्रिका को बताया, “उद्योग में होने के कारण मुझे वह कठोर आवरण और कठोर बाहरी आवरण बनाने का मौका मिला। रिहाना, बेयोंसे, टेलर [स्विफ्ट] की तरह – इस तरह का साहस उनके बाद के काम में होता है. यह कवच का निर्माण करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
बीयर के बिजनेस का बदशाह है बॉलीवुड का ये विलेन, हर साल करता है 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई
नई संभावनाओं का अध्ययन… ट्रंप के 26 फीसदी टैरिफ पर क्या है भारत का रिएक्शन
ना था कोई हीरो और ना ही विलेन, 25 लाख में बनी इस फिल्म ने बिना किसी प्रीमियर छापे करोड़ों, शोले के लिए बन गई थी मुसीबत