Punjab Band: किसानों के द्वारा बुलाए गए बंद के चलते पंजाब से गुजरने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनें आज रद्द की गई हैं. अगर आप भी पंजाब की ओर जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो जान लें पंजाब में आज क्या-क्या रहेगा बंद.
पंजाब के किसानों ने आज ‘पंजाब बंद’ बुलाया है. इस दौरान रेल, बसें, सवारी गाडि़यां और सड़कें बंद रहेंगी. इसलिए आप अगर आज पंजाब जाने के बारे में सोच रहे हैं या किसी ऐसी ट्रेन में सफर करने के बारे में सोच रहे हैं, जो पंजाब से होकर गुजरेगी, तो एक बार चेक कर लें कि आपकी ट्रेन कहीं रद्द तो नहीं हो गई? किसानों ने आज पंजाब में यातायात समेत रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी है. सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक सड़क और रेलों का आवागमन ठप रहेगा. इसकी वजह से अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर चलने वाली करीब 18 एक्सप्रेस ट्रेनों सहित उत्तर प्रदेश के रास्ते पंजाब जाने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने की खबर आ रही है. इधर, उत्तर भारत में पड़ रही ठंड और कोहरे के चलते भी ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं.
किसान आज रेलवे ट्रैकों पर उतर सकते हैं. इससे पंजाब आने वाली ट्रेनों का गुजरना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में दिल्ली, हरियाणा, यूपी और आसपास के राज्यों से पंजाब आने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि आज किसानों के पंजाब बंद को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली-पंजाब रूट की 18 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें नई दिल्ली और पंजाब की ओर से रवाना नहीं होंगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
क्या है पंजाब के किसानों की मांगें
चार जनवरी को ‘किसान महापंचायत’
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों ने चार जनवरी को खनौरी धरना स्थल पर ‘किसान महापंचायत’ का आह्वान किया. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब सुप्रीम कोर्ट ने एक महीने से अधिक समय से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल नहीं ले जाने के लिए पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. एसकेएम (गैर-राजनीतिक) नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि 70 वर्षीय किसान डल्लेवाल अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं. उनका अनशन शनिवार को 33वें दिन में प्रवेश कर गया. कोटड़ा ने खनौरी धरना स्थल पर मीडिया से कहा, ‘हम चार जनवरी को खनौरी में एक बड़ी किसान महापंचायत करेंगे, जिसमें विभिन्न राज्यों के किसान शामिल होंगे.’
जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन जारी…
सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए इस बात की भी संभावना जताई कि अन्य किसान नेताओं ने डल्लेवाल को अस्पताल ले जाने की अनुमति नहीं दी होगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डल्लेवाल ने एक वीडियो मैसेज में कहा, ‘मैं अनशन पर बैठा हूं. सुप्रीम कोर्ट में यह रिपोर्ट किसने दी और यह भ्रांति किसने फैलाई कि मुझे बंधक बनाकर रखा गया है, ऐसी बात कहां से सामने आई? इस देश के सात लाख किसान कर्ज के कारण आत्महत्या कर चुके हैं. किसानों को बचाना जरूरी है, इसलिए मैं यहां बैठा हूं, मैं किसी के दबाव में नहीं हूं.’ किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि डल्लेवाल भी महापंचायत को संबोधित कर सकते हैं. डल्लेवाल ने पहले कहा था कि जब तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मान लेती, वह अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें :-किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर, आमरण अनशन अब भी जारी
NDTV India – Latest
More Stories
सरकार MSME के लिए जल्द आएगी नई लोन गारंटी योजना, 100 करोड़ तक का मिलेगा कर्ज
थैंक्यू, आपकी वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर ऊंचा रखने का मौका मिलता है : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में PM मोदी
सिद्धार्थ शुक्ला का हो गया है दूसरा जन्म! एक्टर के हूबहू हमशक्ल को देख फैंस के उड़े तोते, बोले- कोई शहनाज को दिखाओ