होम्बाले फिल्म्स की आगामी फिल्म महावतार नरसिंह भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार पर आधारित है, जिसे लेकर पहले से ही कई अटकलें लगाई जा रही हैं. क्या प्रभास निभाएंगे भगवान नरसिंह का किरदार?
भारतीय फिल्म उद्योग इन दिनों मिथकीय फिल्मों से भरा हुआ है. बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भगवानों और राक्षसों के खूब किरदार निभा रहे हैं. रणबीर कपूर और साई पल्लवी भगवान राम और सीता के रूप में नजर आएंगे. ऋषभ शेट्टी भगवान हनुमान के रूप में दिखेंगे. विक्की कौशल महावतार में भगवान परशुराम के रोल में नजर आएंगे. हाल ही में एक बड़ा ऐलान हुआ कि होम्बाले की अगली फिल्म महावतार नरसिंह है जो भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार पर आधारित होगी. इस फिल्म में लीड रोल कौन निभाएगा इसे लेकर अभी से कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं.
कहा जा रहा है कि महावतार नरसिंह में प्रभास नरसिंह का रोल निभा सकते हैं. हाल ही में खबर आई थी कि प्रभास ने होम्बाले फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों की डील की है. इस डील को भगवान नरसिंह पर बन रही फिल्म से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है. अगर माइथोलॉजिकल कैरेक्टर की बात करें तो प्रभास आदिपुरुष में भगवान राम बन चुके हैं. वह कल्कि 2898 एडी में कर्ण का किरदार भी निभा चुके हैं.
इस वजह से महावतार नरसिंह के ऐलान के बाद से कयास और तेज हो गए हैं. फिलहाल महावतार नरसिंह की कास्ट को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है और फिल्म के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. केजीएफ और कांतारा जैसी सफल फिल्में बना चुके होम्बाले ने महावतार नरसिंह को अपनी महावतार फिल्म सीरीज का पहला हिस्सा बताया है.
महावतार नरसिंह का निर्देशन अश्विन कुमार करेंगे और इसे होम्बाले फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. यह एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट है, जो हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगा. फिल्म भगवान विष्णु के अवतार नरसिंह की कथा पर आधारित होगी, जिन्होंने भक्त प्रह्लाद की रक्षा करने और राजा हिरण्यकश्यप को मारने के लिए अवतार लिया था.
NDTV India – Latest
More Stories
इस तारीख पर जन्मी लड़कियों को मिलता है प्यार में धोखा, पूरा जीवन तरसती हैं प्यार के लिए
पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि
AI प्रोजेक्ट के लिए ट्रंप ने निकाला अमेरिका का पुराना ‘हीरा’, जानें कौन हैं लैरी एलिसन