शूटरों ने फायरिंग के दौरान वीडियो भी बनाया था और उसे अमेरिका में बैठे सरगना के पास भेजा था.
राजधानी दिल्ली में 26 अक्टूबर को रानी बाग इलाके में बिजनेस मैन के घर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. लारेंस बिश्नोई के एंटी बम्बिहा गैंग ने 15 करोड़ की रंगदारी की मांग की थी जिसके बाद यह फायरिंग हुई थी. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि शूटर आता है सबसे पहले पर्ची फेंकता है जिसमें लिखा था बम्बिहा गैंग उसके बाद फायरिंग करने लगता है.
शूटर फायरिंग का वीडियो भी बना रहा है, ये वीडियो शूटर की तरफ से अमेरिका भेजा गया था. स्पेशल सेल ने दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर किया था. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया था कि उन्हें अमेरिका से फायरिंग के निर्देश दिए गए थे. भारत से फरार होकर अमेरिका भागे पवन शौकीन के इशारे पर उन्होंने व्यवसायी के घर पर गोलियां बरसाईं थी.
बिजनेस मैन के घर शूटरों ने की फायरिंग
लॉरेंस बिश्नोई के एंटी बम्बिहा गैंग ने 15 करोड़ की रंगदारी के लिए 26 अक्टूबर को दिल्ली के रानी बाग इलाके में बिजनेस मैन के घर फायरिंग करवाई थी. शूटर ने फायरिंग का वीडियो भी बनाया और ये वीडियो शूटर ने अमेरिका भेजा था. स्पेशल सेल ने दोनों… pic.twitter.com/XmmAJHJ3YI
— NDTV India (@ndtvindia) November 3, 2024
21 और 22 साल के थे शूटर
पुलिस ने बताया था कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले 22 साल के बिलाल अंसारी और 21 साल के शुहेब को .गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रणव तायल ने कहा था कि, “28 और 29 अक्टूबर की दरमियानी रात को एक टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शूटर अपने साथियों से मिलने के लिए ककरोला इलाके में आएंगे.” नजफगढ़ की ओर जाने वाले ककरोला नाला रोड के पास एक निगरानी चौकी बनाई गई थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें- :
NDTV India – Latest
More Stories
सेहतमंद रहना चाहते हैं तो रोज सुबह खाली पेट खाएं ये 5 चीजें, जानें सुबह खाली पेट क्या खाना चाहिए
Exclusive : अवध ओझा के लिए क्यों छोड़ी पटपड़गंज सीट? मनीष सिसोदिया ने बताया
ट्रंप के शपथ समारोह में पहुंचे जयशंकर, फोटो में देखिए कैसे उनका अंदाज नजर आया जुदा-जुदा