हर्षवर्धन ने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी से की थी. साल 2008 में उन्हें टीवी शो लेफ्ट राइट लेफ्ट में देखा गया था. इस बीच हर्षवर्धन फिल्म ब्रांडिंग का भी काम करते थे और साल 2010 में उन्हें इसी काम के जरिए तेलुगू फिल्म थाकिता-थाकिता मिली.
बॉलीवुड में कई आउटसाइडर स्टार्स हैं, जो स्टारडम पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम कार्तिक आर्यन का है, जो लगभग बॉलीवुड में लंबे समय के लिए अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, लेकिन आज से 9 साल पहले बॉलीवुड में कदम रखने वाले डैशिंग एक्टर हर्षवर्धन राणे अभी भी संघर्ष कर रहे हैं. हर्षवर्धन राणे को लेकर कहा जाता है कि उन्हें बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था और अपना हीरो बनने का सपना पूरा करने के लिए वह कम उम्र में ही घर से भाग गए थे.
चंद रुपये लेकर घर से भागे थे हर्षवर्धन
एक्टर बनने के लिए हर्षवर्धन 16 साल की उम्र में ही घर (ग्वालियर) से दिल्ली भाग गए थे. हर्षवर्धन जब घर से भागे थे, तो उनकी जेब में महज 200 रुपये थे. दिल्ली में जेब खर्च करने के लिए हर्षवर्धन ने छोटे-मोटे काम किए. हर्षवर्धन को दिल्ली में टेलीफोन बूथ पर खड़े होने की जॉब मिली, जहां उन्हें दिन के 10 रुपये मिलते थे. हर्षवर्धन ने वेटर, कूरियर बॉय और साइबर कैफे पर भी काम किया है. यहां तक कि शादी पार्टी में डीजे बजाने जाते थे. इंग्लिश सीखने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने एक कॉल सेंटर में जॉब करना शुरू कर दिया.
संजय लीला भंसाली की फिल्म ठुकराई
बता दें, हर्षवर्धन ने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी से की थी. साल 2008 में उन्हें टीवी शो लेफ्ट राइट लेफ्ट में देखा गया था. इस बीच हर्षवर्धन फिल्म ब्रांडिंग का भी काम करते थे और साल 2010 में उन्हें इसी काम के जरिए तेलुगू फिल्म थाकिता-थाकिता मिली. इसके बाद हर्षवर्धन ने फिल्म सनम तेरी कसम (2016) से बॉलीवुड डेब्यू किया. हर्षवर्धन की यह फिल्म उस वक्त तो ज्यादा चली नहीं, लेकिन नौजवानों को यह फिल्म खूब पसंद आई. वहीं, बीते वैलेंटाइन डे वीक (2025) में फिल्म री-रिलीज हुई थी, जो दर्शकों के बीच छा गई. गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली ने हर्षवर्धन को फिल्म राम लीला में विलेन का रोल ऑफर किया था, लेकिन एक्टर ने ठुकरा दिया. आज हर्षवर्धन की नेटवर्थ 30 से 50 करोड़ रुपए हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Gift Ideas For Eid Ul Fitr: ईद पर अपनों को दें ये 7 हटकर गिफ्ट्स, इस ईदी को पाकर खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना
Eid Hairstyles: समझ नहीं आ रहा बालों को कैसे बांधे ईद पर, तो इन सेलेब्स से ले लीजिए हेयरस्टाइल का आइडिया
Eid Wishes: खुशी से भरी हो ईद उल फितर आपके लिए… सभी को भेजिए ईद के खास मैसेज और कह दीजिए Eid Mubarak