March 9, 2025
16 सॉल्वर, पास की गारंटी... हरदोई में यूपी बोर्ड के 'नकल गैंग' की इनसाइड स्टोरी

16 सॉल्वर, पास की गारंटी… हरदोई में यूपी बोर्ड के ‘नकल गैंग’ की इनसाइड स्टोरी​

एसटीएफ ने दावा किया है कि फर्जी कॉपी लिखने वाले सॉल्वर को प्रति कॉपी के हिसाब से चार सौ से पांच सौ रुपये मात्र दिए जाते थे. वहीं छात्रों से गिरोह के सदस्य 25 हजार रुपये तक की वसूली करते थे.

एसटीएफ ने दावा किया है कि फर्जी कॉपी लिखने वाले सॉल्वर को प्रति कॉपी के हिसाब से चार सौ से पांच सौ रुपये मात्र दिए जाते थे. वहीं छात्रों से गिरोह के सदस्य 25 हजार रुपये तक की वसूली करते थे.

देश भर में परीक्षाओं में फर्जीवाड़े की घटनाएं बेहद आम हो गई है. ऑफलाइन से ऑनलाइन मोड तक में होने वाले परीक्षाओं में नकल की घटनाएं होती है. कई संगठित गिरोह इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता रहा है. उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक नकल गैंग का खुलासा हुआ है जिसके द्वारा परीक्षा में पास करवाने की गारंटी ली जाती थी. शुक्रवार को यूपी एसटीएफ ने दो परीक्षा केंद्रों पर छापा मारकर नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार हरदोई में शुक्रवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र बने एक विद्यालय के प्रबंधक के घर में उत्तर पुस्तिकाएं लिखी जा रही थीं. एसटीएफ ने शनिवार को विद्यालय प्रबंधक सहित 22 के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई है. एसटीएफ ने मौके से 19 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिनमें पांच नाबालिग छात्राएं शामिल थी. गिरफ्तार लोगों में 16 सॉल्वर, दो केंद्र व्यवस्थापक, एक कक्ष निरीक्षक शामिल हैं. इस मामले में विद्यालय प्रबंधक समेत तीन फरार हैं.

25 हजार रुपये में सेट हुआ था मामला
नकल कराने के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी से 25 हजार रुपये लिए गए थे.मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ ने कछौना क्षेत्र के श्री जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कालेज के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह के आवास पर छापा मारा था. अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि छापेमारी के दौरान अनिल सिंह के आवास के बेसमेंट के कमरे में काफी संख्या में लोग मौजूद थे.जो फर्जीवाड़े की घटना को अंजाम दे रहे थे. कापी लिखवाने के लिए परीक्षार्थियों को 20 से 25 हजार रुपये प्रति छात्र लिया गया था. उनको पास कराने की गारंटी दी जाती थी .

सॉल्वर को कितने रुपये मिलते थे?
एसटीएफ ने दावा किया है कि फर्जी कॉपी लिखने वाले सॉल्वर को प्रति कॉपी के हिसाब से चार सौ से पांच सौ रुपये मात्र दिए जाते थे. पकड़े गए अधिकांश युवा शिक्षित बेरोजगार हैं. कोई कोचिंग में पढ़ा रहा है, तो कोई दो से पांच हजार रुपये प्रतिमाह पर निजी विद्यालय में पढ़ा रहा था. वाट्सएप के जरिए परीक्षा के जवाब दिए जाते थे.

  • उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक नकल गैंग का STF ने खुलासा किया.
  • यूपी एसटीएफ ने दो परीक्षा केंद्रों पर छापा मारकर 19 लोगों को गिरफ्तार किया.
  • प्रत्येक परीक्षार्थी से नकल कराने के लिए 25 हजार रुपये लिए गए थे.
  • सॉल्वर को प्रति कॉपी चार सौ से पांच सौ रुपये दिए जाते थे.
  • यूपी पुलिस ने हाल के दिनों में सॉल्वर गैंग के खिलाफ कई कार्रवाई की है.
  • हरदोई में हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र प्रबंधक के घर में नकल हो रही थी.

यूपी में सॉल्वर गैंग पर लगातार हो रही है कार्रवाई
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल के दिनों में सॉल्वर गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यह गैंग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों की मदद करने का दावा करता था, जिसमें सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं शामिल थीं. इस मामले में दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, सॉल्वर गैंग का नेटवर्क काफी व्यापक है, जो न केवल यूपी, बल्कि अन्य राज्यों में भी सक्रिय है पिछले महीने हुई एक छापेमारी के दौरान, पुलिस ने कई छात्रों, सॉल्वर्स और गैंग के मास्टरमाइंड को हिरासत में लिया है. उनके पास से कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और परीक्षा प्रश्न पत्र भी जब्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-:‘पुष्पा’ का दिमाग भी हो जाए फेल, होली पर टैंकर से बिहार पहुंच रहा पियक्कड़ों का ‘तेल’

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.