जैकी श्रॉफ को 17 की उम्र में ही उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ से प्यार हो गया था. उस वक्त आयशा महज 13 साल की थीं. हुआ कुछ ऐसा कि जैकी श्रॉफ सड़क किनारे खड़े थे, तभी जैकी को स्कूल यूनिफॉर्म में आयशा को स्कूल बस में बैठे देखा. जैकी को आयशा से पहली ही नजर में प्यार हो गया था.
बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं, जिनकी लव स्टोरी लोगों के बीच मशहूर हैं. इसमें अमिताभ बच्चन-रेखा, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, सलमान खान-ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान-गौरी खान के नाम शामिल हैं. हर स्टार की लवस्टोरी की अपनी-अपनी दिलचस्प कहानी है. किसी को सेट पर प्यार हुआ तो किसी को कॉलेज और पार्टी में, लेकिन बॉलीवुड के जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ को उनको प्यार बीच सड़क पर मिला था, जो आज भी उनके साथ मौजूद है. जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक हैं और उनका फिल्मी करियर बेहतरीन रहा है. जैकी श्रॉफ एक बेहद गरीब परिवार से थे और जब उन्हें उनके गुड लुकिंग होने के चलते काम मिला तो उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस बीच उनकी नजर बीच सड़क 13 साल की उस लड़की पर पड़ी, जो शुरू से दौलत की रानी थी. जैकी आज भी अपनी पहली पसंद के साथ अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं.
छोटी उम्र में हो गया था जैकी को प्यार
जैकी श्रॉफ को 17 की उम्र में ही उनकी पत्नी आयशा श्रॉफ से प्यार हो गया था. उस वक्त आयशा महज 13 साल की थीं. हुआ कुछ ऐसा कि जैकी श्रॉफ सड़क किनारे खड़े थे, तभी जैकी को स्कूल यूनिफॉर्म में आयशा को स्कूल बस में बैठे देखा. जैकी को आयशा से पहली ही नजर में प्यार हो गया था. जैकी ने आयशा से उनका नाम पूछा और कहा कि वह रिकॉर्डिंग स्टोर की ओर जा रहे हैं, क्या वह उनके साथ आना पसंद करेंगी. इसके बाद जैकी ने आयशा की म्यूजिक एल्बम खरीदने में मदद की. धीरे-धीरे जैकी और आयशा नजदीक आते रहे और साल 1987 में शादी कर घर बसा लिया. बता दें, आयशा एक शाही परिवार से थीं और जैकी उस वक्त फिल्म हीरो (1983) से बॉलीवुड में छा चुके थे. हालांकि जैकी अमीर ना होने के चलते अपनी पत्नी को लेकर एक चॉल में रहा करते थे और आयशा ने खुशी-खुशी जैकी के कदम से कदम मिलाने शुरू कर दिए.
जैकी श्रॉफ की फैमिली
जैकी और आयशा को दो बच्चे टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ हैं. टाइगर एक बॉलीवुड स्टार और कृष्णा एक फिटनेस क्वीन हैं. जैकी-आयशा के बच्चे अन्य स्टार किड्स की तरह नहीं हैं. स्टार किड्स में टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ सबसे फिट भाई-बहन हैं. जैकी श्रॉफ के फिल्म करियर की बात करें तो फिल्म हीरो के बाद वह तेरी मेहरबानियां, कर्मा, राम लखन, खलनायक, सौदागर, बॉर्डर, रंगीला, देवदास, धूम 3, हैप्पी न्यू ईयर, सूर्यवंशी और सिंघम अगेन जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जैकी श्रॉफ फिल्म इंडस्ट्री में अपने चार दशक पूरे कर चुके हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
न्यू इंडिया को-ओपरेटिव बैंक घोटाला मामला: मुंबई पुलिस की EOW ने हितेश मेहता को किया अरेस्ट
बिहार : महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में मारामारी, गेट नहीं खुला तो तोड़ दिया दरवाजा, 5 गिरफ्तार
लेजेंडरी सुपरस्टार जितेंद्र को प्रतिष्ठित ‘ज्येष्ठ नागरिक’ सम्मान से नवाजा गया