April 16, 2025

19 की उम्र में की शादी, दो बार हुआ तलाक, इस एक्ट्रेस को सुनने पड़े ताने! बोलीं- लोग सोचते हैं मुझमें कोई प्रॉब्लम है…​

बड़े अच्छे लगते हैं, कूबुल है जैसे पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रहीं टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ में आए उतार चढ़ाव के बारे में बात की.

बड़े अच्छे लगते हैं, कूबुल है जैसे पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रहीं टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ में आए उतार चढ़ाव के बारे में बात की.

बड़े अच्छे लगते हैं, कूबुल है जैसे पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रहीं टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ में आए उतार चढ़ाव के बारे में बात की. हॉटरफ्लाई के द मेल फेमिनिस्ट के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि कैसे 38 की उम्र में दो टूटी शादियों के चलते उन पर सामाजिक कलंक लगा दिया गया. बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने अतीत के बारे में बात की और कहा कि कैसे लोग उन्हें ही टूटी शादियों के लिए जिम्मेदार मानने लगे.

एक्ट्रेस ने कहा, “लोगों के मन में पहले ही सोच लेते हैं और कई बार हमें उन्हें एक कारण भी देना पड़ता है. लोग मानते हैं कि चूंकि उसकी एक नहीं बल्कि दो शादियां असफल रहीं, इसलिए लड़की में ही प्रॉब्लम होगी. क्योंकि लोग कहते हैं कि मैं दोनों तलाक में एक कॉमन फैक्टर थी, इसीलिए मैं ही समस्या हो सकती हूं. इस वजह से मुझे लगातार लोगों को समझाना पड़ता है और अब मैं ऐसा करते-करते थक गई हूं. लेकिन अब मैं सोचती हूं, ठीक है, चलो, मैं ही बुरी इंसान हूं. आखिर में आप कितने लोगों को समझा पाएंगे?”

पहली शादी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, वह मेरा पहला प्यार था और हमने शादी कर ली. यह बहुत पुरानी स्टोरी थी और हम सड़क पर मिले. मैं 16 साल की थी और 19 साल की उम्र में मेरी शादी हो गई… परिवार खुश नहीं था क्योंकि मैं बहुत छोटी थी और अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो उनका ऐसा सोचना सही लगता है. शादी 4 महीने तक चली और उसके बाद हमारा तलाक हो गया. उसमें हर तरह की प्रताड़ना थी.”

गौरतलब है कि चाहत खन्ना ने फरहान मिर्जा से दूसरी शादी की, जो 5 साल तक चली. कपल की दो बेटियां हैं. चाहत ने फरहान पर यौन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है और एक इंटरव्यू में दावा किया है कि उनका भी “इस्लाम धर्म अपनाने के लिए ब्रेनवॉश किया था”. टेली टॉक इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में चाहत ने कहा, “मुझे नहीं पता कि वह क्या था, लेकिन हां कह सकते हैं. इसलिए मैं कहती हूं कि शुक्र है कि मैं घर वापस आ गई हूं. मुझे अपने भगवान की पूजा न करने के लिए कहा गया था और शायद वह सही तरीका नहीं था. अब मुझे पता है कि क्या गलत है और क्या सही है.”

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.