January 23, 2025
19 साल बाद लौट रहा है शक्तिमान, मुकेश खन्ना ने शेयर की पहली झलक! फैंस बोले इसी का तो था इंतजार

19 साल बाद लौट रहा है शक्तिमान, मुकेश खन्ना ने शेयर की पहली झलक! फैंस बोले- इसी का तो था इंतजार​

भारत में बैटमैन या स्पाइडर मैन नहीं शक्तिमान 90 के दशक का सुपरहीरो है, जो कि 1997 में आया टीवी सीरियल शक्तिमान का एक किरदार है, जिसके कमबैक को लेकर फैंस को काफी समय से इंतजार है.

भारत में बैटमैन या स्पाइडर मैन नहीं शक्तिमान 90 के दशक का सुपरहीरो है, जो कि 1997 में आया टीवी सीरियल शक्तिमान का एक किरदार है, जिसके कमबैक को लेकर फैंस को काफी समय से इंतजार है.

भारत में बैटमैन या स्पाइडर मैन नहीं शक्तिमान 90 के दशक का सुपरहीरो है, जो कि 1997 में आया टीवी सीरियल शक्तिमान का एक किरदार है, जिसके कमबैक को लेकर फैंस को काफी समय से इंतजार है. इसी बीच अपने नए पोस्ट में शक्तिमान का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पेज पर एक टीजर और पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह अपने शो के फिर से शुरू होने और सुपरहीरो की वापसी का ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं.

मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘शक्तिमान’ की बहुप्रतीक्षित वापसी की घोषणा करते हुए पहला पोस्टर और टीजर शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, अब उनके लौटने का समय आ गया है…हमारे पहले इंडियन सुपर टीचर-सुपर हीरो…हां! जैसा कि आज के बच्चों पर अंधकार और बुराई हावी हो रही है…उनके लौटने का समय आ गया है…वह एक संदेश लेकर लौट रहे हैं. वह एक शिक्षा लेकर लौट रहे हैं. आज की पीढ़ी के लिए. उनका स्वागत करें. दोनों हाथों से !!!!! अभी देखें टीजर केवल भीष्म इंटरनेशनल यूट्यूब चैनल पर.”

पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने भी अपना एक्साइटमेंट कमेंट सेक्शन में दिखाना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, मैंने इसे देखने के लिए कई बार स्कूल मिस किया है. दूसरे यूजर ने लिखा, वेटिंग सर, मोस्ट पॉवरफुल पहला सुपरहीरो हमारे शक्तिमान.

टीजर की बात करें तो इसमें मुख्य रूप से ‘शक्तिमान’ के पुराने एपिसोड की झलकियां दिखाई गई हैं और अंत में शक्तिमान के गायन के साथ एक हैरान कर देने वाला पल दिखाया गया है, जो फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शक्तिमान एक इंडियन हिंदी भाषा सुपरहीरो टीवी सीरीज है, जिसे मुकेश खन्ना ने बनाया था. वहीं लीड रोल में भी वही थे. वह डीडी नेशनल पर 13 सितंबर 1997 से मार्च 27 2005 तक एयर हुआ था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.