साल 1975. सिने इतिहास में ये वो साल था. जब एक से बढ़ कर एक मूवीज रिलीज हुईं. और, कमाई में भी लाजवाब साबित हुईं. आईएमडीबी ने साल 1975 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज की लिस्ट शेयर की है. चलिए आपको बताते हैं वो कौन कौन सी मूवीज थीं.
बॉलीवुड में हर साल ढेरों फिल्में बनती हैं. कुछ चलती हैं कुछ फ्लॉप हो जाती हैं. कुछ फिल्म ऐसी होती हैं जो कमाई के मामले में लाजवाब साबित होती हैं. और, सालों साल तक अपनी कामयाबी और पॉपुलेरिटी के लिए याद की जाती हैं. ऐसी फिल्मों की वजह से कुछ साल भी इतने खास बन जाते हैं जो कभी भुलाए नहीं जा सकते. जैसे साल 1975. सिनेमा के इतिहास में ये वो साल था. जब एक से बढ़ कर एक मूवीज रिलीज हुईं. और, कमाई में भी लाजवाब साबित हुईं. आईएमडीबी ने साल 1975 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज की लिस्ट शेयर की है. चलिए आपको बताते हैं वो कौन कौन सी मूवीज थीं, जिन्होंने अपनी कमाई से बॉलीवुड के लिए इस साल को यादगार बना दिया.
शोले
इस मूवी का नाम ही काफी है. फैन्स को ये याद दिलाने के लिए कि मूवी का असल क्रेज क्या होता है. साल 1975 में रिलीज हुई शोले की कहानी वैसे तो याद दिलाने की जरूरत नहीं फिर भी बता दें कि ये कहानी है डाकू गब्बर सिंह. उससे टकराने वाले जय और वीरू की और ठाकुर की. जो उसे मिटाने की कसम खाता है. इस फिल्म का बजट था 3 करोड़ रु. और फिल्म ने कमाए 30 करोड़. लागत से दस गुना कमाकर मूवी ऑल टाइम ब्लॉक बस्टर बन गई.
जय संतोषी मां
साल 1975 में रिलीज हुई ये ऐसी धार्मिक मूवी थी कि जिसकी शुरुआती पॉपुलेरिटी शोले पर भी भारी पड़ गई थी. फिल्म की कहानी सत्यवती नाम की ऐसी महिला की थी जो मां संतोषी की बड़ी भक्त थी. नारद मुनी उसकी भक्ति का अलग अलग तरह से इम्तिहान लेते हैं. और, वो हर इम्तिहान में पास हो जाती है. 55 लाख में बनी इस फिल्म ने उस दौर में 10 करोड़ रु. कमाए और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई थी.
संन्यासी
मनोज कुमार और हेमा मालिनी की ये फिल्म राम नाम के लड़के की है. जो अपनी विधवा मां के साथ रहता है. दोनों के बीच कुछ फैमिली इश्यूज सामने आते हैं जो बाद में नफरत का रूप ले लेते हैं. ये फिल्म बनी थी 1.2 करोड़ में और कमाए 9 करोड़ रु. इस कमाई ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर मूवी बना दिया था.
दीवार
अमिताभ बच्चन के चाहने वाले इस फिल्म को कैसे भूल सकते हैं. एक भाई अंडरवर्ल्ड डॉन और एक पुलिस वाला. दो भाइयों की इस कहानी के डायलॉग यादगार हैं. फिल्म की लागत थी 1.3 करोड़ और फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
प्रतिज्ञा
धर्मेंद्र हेमा मालिनी की ये फिल्म एक ऐसे ट्रक ड्राइवर की कहानी है जो अपने पेरेंट्स की मौत का बदला लेना चाहता है. वो इसमें कैसे और कितना कामयाब होता है. यही फिल्म की कहानी है. 1.4 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये कमाए थे.
धर्मात्मा
प्रेमनाथ, फिरोज खान और हेमा मालिनी की ये यादगार मूवी है. ये फिल्म ऐसे धर्मात्मा की कहानी है. जो धर्म कर्म की आड़ में दूसरे गौरखधंधे करता है. फिल्म की लागत थी 1.1 करोड़, उस दौर में फिल्म ने कमाए थे 5 करोड़ रुपये.
खेल खेल में
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की ये मजेदार रोमांटिक मूवी है. जिसमें थोड़ा थ्रिल भी है. एक जूलर से प्रैंक करने वाला हीरो बाद में खुद को एक मर्डर में फंसा पाता है. इस मजेदार फिल्म को बनाने में लगे थे 1 करोड़ रुपये जबकि फिल्म की कमाई थी. 4.5 करोड़ रुपये.
वॉरंट
देव आनंद, जीनत अमान और प्राण की ये मूवी जेल के कैदियों के आसपास से शुरू होती और फिर कई ट्विस्ट और टर्न्स लेती है. इस फिल्म को बनाने में लगे थे 1.3 करोड़ रु. और फिल्म ने कमाए थे 4 करोड़ रु. इस कमाई ने फिल्म को हिट का दर्जा दिलवाया था.
रफूचक्कर
इस फिल्म में ऋषि कपूर एक मर्डर से बचने के लिए लड़की बनते हैं. उनके साथ उनके दोस्त को भी यही रूप धरना पड़ता है. क्या वो इस तरह से असल कातिल तक पहुंच पाते हैं. इस दिलचस्प मूवी को बनाने में लगे थे 1 करोड़ और कमाई की थी 3.5 करोड़ रुपये की
चोरी मेरा काम
अशोक कुमार, शशि कपूर और जीनत अमान की ये फिल्म चोर और पुलिस की चेज की मजेदार कहानी है. मजेदार बात ये है कि कॉन मैन ही पुलिस अफसर का बेटा निकलता है. इस फिल्म को बनाने में लगे थे 1 करोड़ रु. फिल्म ने 3.4 करोड़ रु. की कमाई की थी.
NDTV India – Latest
More Stories
JEE Mains 2025: 2 अप्रैल से शुरू होंगी जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षाएं, NTA ने जारी किया शेड्यूल
इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर सुनील शेट्टी ने दामाद के एल राहुल को इस अंदाज में दी बधाई, लोग बोले – ससुर हो तो ऐसा
सिर्फ पानी की कमी ही नहीं इन 5 कारणों भी हो जाता है यूरिन का रंग पीला