Varanasi Murder Case: वाराणसी में ऐसा खतरनाक मर्डर हुआ कि कत्ल का कोई सुराग ही नहीं मिल रहा. एक साथ परिवार के 5 सदस्यों का कत्ल हो गया और कातिल कौन है और उसका मोटिव क्या है किसी को नहीं पता…
UP Varanasi Murder Mystry: भीड़भाड़ वाले इलाके में एक मकान. मकान में 20 किरायेदार रहते हैं. अचानक रात में 4 लोगों की गोलियों से हत्या कर दी जाती है. मरने वालों में एक महिला, उसकी बेटी और 2 बेटे हैं. हैरानी की बात ये है कि किसी को हत्या की खबर तक दूसरे दिन दोपहर तक नहीं लगती. फिर पुलिस को सूचना दी जाती है और पुलिस कहती है कि मारने वाला उस महिला का पति है. वो अपराधी भी था और अभी फरार है. यानी कत्ल उसी ने किया है. मगर चंद घंटे बाद ही उसी अपराधी पति की भी लाश मिल जाती है. पुलिस सन्न. ये मारा गया तो कातिल कौन?
पुलिस को कैसे पता चला?
हत्या की ये वारदात यूपी (UP) के वाराणसी (Varanasi) के भेलूपुर थाना के भदैनी क्षेत्र में सोमवार रात हुई. मंगलवार दोपहर हत्या की जानकारी किराएदारों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि नीतू गुप्ता (45), उसके बेटे नवनेंद्र गुप्ता (25), बेटे सुबेंद्र गुप्ता (15) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16) की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. नीतू के पति का नाम राजेंद्र गुप्ता बताया गया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो पता चला कि राजेंद्र घर में नहीं है. पुलिस को पता चला कि राजेंद्र गुप्ता पहले भी हत्या का आरोपी रहा है. उसने एक गार्ड और अपने पिता की हत्या की थी.
सास बगल के कमरे में थी
वाराणसी के काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि नीतू की सास और राजेंद्र की मां दूसरे कमरे में सोई हुई थी. उन्होंने बताया कि पति-पत्नी में आपस में पुराना विवाद था. घटनास्थल से पिस्टल के खोखे भी बरामद हुए हैं. अभी जांच चल रही है. हालांकि, ये विश्वास योग्य बात नहीं है कि नीतू की सास को दूसरे कमरे में चार-चार हत्या होने के बाद भी पता नहीं चला. क्या कत्ल करने वाले ने पिस्टल पर साइलेंसर लगा रखी थी? क्योंकि घटनास्थल से खोखे बरामद हुए हैं और कत्ल गोली लगने से ही बताई जा रही है.
राजेंद्र क्या खुद की जान लेगा?
अगर ऐसा है तो यह किसी बड़े कांड की ओर इशारा करता है. कारण यह कि साइलेंसर वाली पिस्टल आम अपराधियों के पास नहीं होता. अगर राजेंद्र ने ही हत्या की तो उसके पास ये साइलेंसर वाली पिस्टल कहां से आई? अगर किसी दूसरे ने हत्या की तो वो कौन था? दूसरी बात ये कि अगर राजेंद्र ने अपने परिवार वालों का खून करने के बाद खुद आत्महत्या की तो कत्ल की वजह क्या थी?उसका झगड़ा अगर पत्नी से होता था तो उसने बच्चों की क्यों हत्या की? राजेंद्र जैसा अपराधी भावना में बहकर यूं ही तो खून नहीं कर देगा. और ऊपर से भावना में बहकर खुद भी अपनी जान तो नहीं ही लेगा? खासतौर पर तब जब उसने अपने पिता की भी जान ली हो. अगर नहीं तो फिर आखिर कातिल है कौन?
NDTV India – Latest
More Stories
महिला ने गिलहरी के साथ कुछ ऐसे मनाया भाई दूज का त्योहार, वायरल हुआ Video, यूजर्स बोले- सबसे बड़ी खुशी यही है…
LIVE NEWS UPDATES : पटना में राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार, एक्जिट पोल में डोनाल्ड ट्रंप आगे
धुंध से दिल्ली का बुरा हाल, कई जगहों पर AQI 400 पार, कब सुधरेंगे हालात?