April 7, 2025

2011 की सुनामी से भी ज़्यादा खतरनाक आपदा की भविष्यवाणी, समुद्र में ‘उबलते पानी’ और उठते बुलबुलों का देखा सपना​

Japanese Baba Vanga Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों जापान की रहस्यमयी भविष्यवक्ता रियो तात्सुकी की एक भविष्यवाणी ने सनसनी मचा दी है.

Japanese Baba Vanga Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों जापान की रहस्यमयी भविष्यवक्ता रियो तात्सुकी की एक भविष्यवाणी ने सनसनी मचा दी है.

Japanese Baba Vanga Predictions: क्या जुलाई 2025 में दुनिया एक और भयावह प्राकृतिक आपदा का सामना करने वाली है? सोशल मीडिया पर इन दिनों जापान की रहस्यमयी भविष्यवक्ता रियो तात्सुकी की एक भविष्यवाणी ने सनसनी मचा दी है. उन्होंने चेतावनी दी है कि जुलाई 2025 में समुद्र की लहरें बेकाबू हो सकती हैं और एक विशाल सुनामी एशिया के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले सकती है. रियो तात्सुकी को अब लोग ‘जापानी बाबा वेंगा’ कहने लगे हैं, क्योंकि उनकी कई भविष्यवाणियां पहले भी सच हो चुकी हैं. उन्होंने 1995 के कोबे भूकंप, 2011 की जापान सुनामी और यहां तक कि महान गायक फ्रेडी मर्करी की मौत की भी सटीक भविष्यवाणी की थी.

Latest and Breaking News on NDTV

समुद्र में ‘उबलता हुआ पानी’ (Ryo Tatsuki July 2025 tsunami prediction)

1980 के दशक में मांगा आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली रियो का कहना है कि उन्हें सपनों में भविष्य की झलकियां दिखती हैं. उन्होंने अपने सपनों को एक डायरी में दर्ज करना शुरू किया और जब उनकी भविष्यवाणियां हकीकत में बदलने लगीं, तो लोग उन्हें एक सच्ची भविष्यवक्ता मानने लगे. अब रियो का दावा है कि जुलाई 2025 में प्रशांत महासागर के नीचे कोई बड़ी हलचल होगी, जिसके चलते समुद्र में ‘उबलता हुआ पानी’ और बड़े-बड़े बुलबुले उठते नजर आएंगे. यह संकेत किसी अंडरवॉटर ज्वालामुखी विस्फोट या समुद्र तल में बड़े बदलाव की ओर इशारा कर सकता है.

2011 से भी तीन गुना ज़्यादा तबाही (Tsunami warning July 2025)

उन्होंने चेताया है कि इस बार की सुनामी 2011 से भी तीन गुना ज़्यादा तबाही मचा सकती है और प्रशांत महासागर के द्वीपों की भौगोलिक बनावट तक बदल सकती है. हालांकि, वैज्ञानिकों ने इस भविष्यवाणी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह सच है कि जापान ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है और वहां ननकाई ट्रफ जैसी जगहें हैं, जहां मेगाथ्रस्ट भूकंप की आशंका बनी रहती है. रियो की भविष्यवाणी ने सोशल मीडिया पर दो राय खड़ी कर दी है. कुछ इसे सिर्फ एक संयोग मानते हैं, जबकि कुछ इसे गंभीरता से ले रहे हैं. आने वाला समय ही बताएगा कि जुलाई 2025 में क्या वाकई कोई महाविनाश होगा या यह सिर्फ एक चेतावनी बनकर रह जाएगी.

ये भी पढ़ें:-सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.