साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ गया है. इस साल बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई फिल्में रिलीज हुईं. कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े तो कई फिल्में ऐसी भी रहीं जिनकी खोज खबर लेने वाला कोई नहीं था. जानें 2024 की पांच सबसे खराब फिल्में.
साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ गया है. इस साल बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई फिल्में रिलीज हुईं. कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े तो कई फिल्में ऐसी भी रहीं जिनकी खोज खबर लेने वाला कोई नहीं था. इन फिल्मों का प्रमोशन बहुत ही जोर-शोर के साथ किया गया और इनका बजट भी कई सौ करोड़ में था. आईएमडीबी की रेटिंग के आधार पर यहां पांच ऐसी फिल्मों की लिस्ट दी जा रही है जो ना तो दर्शकों के दिलों में आई और ना ही दिमाग में. दिलचस्प यह है कि टॉप फाइव की इस लिस्ट में साउथ की चार फिल्में शामिल हैं.
2024 की सबसे खराब 5 फिल्में
1. मार्टिन
मार्टिन कन्नड़ भाषा की थ्रिलर फिल्म है जिसे एपी अर्जुन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ध्रुव सरजा लीड रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. लगभग 100 करोड़ की ये फिल्म सिर्फ 25 करोड़ रुपये ही कमा सकी. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 2.4 है.
2. डबल इस्मार्ट
राम पोथिनेनी, संजय दत्त और काव्या थापर की फिल्म डबल इस्मार्ट 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई. डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की फिल्म ने पूरी तरह निराश किया. 90 करोड़ का बजट था और कमाई हुई सिर्फ 18 करोड़. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 2.9 है.
3. बड़े मियां छोटे मियां
अली अब्बास जफर निर्देशित बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे नजर आए. इतनी बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद 350 करोड़ रुपये की फिल्म सिर्फ 102 करोड़ ही कमा सकी. आईएमडीबी पर इसे 3.8 की रेटिंग मिली है.
4. इंडियन 2
कमल हासन की इस फिल्म का बजट लगभग 200-300 करोड़ रुपये था. फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया. लेकिन कमजोर कहानी और निर्देशन से फिल्म बुरी तरह पिटी. कमाई सिर्फ 150 करोड़ रुपये की रही. आईएमडीबी पर इसे 3.9 की रेटिंग मिली है.
5. कंगुवा
2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक थी कंगुवा. जिसे शिवा ने डायरेक्ट किया और इसमें सूर्या, दिशा पाटनी और बॉबी देओल नजर आए. लेकिन फिल्म नहीं चल सकी. लगभग 350 करोड़ रुपये की फिल्म 106 करोड़ रुपये ही कमा सकी. फिल्म को आईएमडीबी पर 4.8 की रेटिंग मिली.
NDTV India – Latest
More Stories
REET 2025 परीक्षा में न्यू OMR रूल लागू, अब होगी निगेटिव मार्किंग, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काटे जाएंगे ⅓ अंक
रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोडक्शन में झंडे गाड़ रहा है अदाणी ग्रुप, जानें कितने गीगावॉट का होता है उत्पादन
बॉबी देओल बन सकते थे 2024 के सबसे खतरनाक विलेन लेकिन डायरेक्टर की नासमझी ने बिगाड़ा खेल