Maharaja Opening Collection In China: 2024 में नवंबर तक लगभग 130 से ज्यादा फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिसमें कुछ ब्लॉकबस्टर, कुछ सुपरहिट, कुछ हिट, कुछ फ्लॉप और कुछ फिल्में डिजास्टर साबित हुईं.
Maharaja Opening Collection In China: 2024 में नवंबर तक लगभग 130 से ज्यादा फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिसमें कुछ ब्लॉकबस्टर, कुछ सुपरहिट, कुछ हिट, कुछ फ्लॉप और कुछ फिल्में डिजास्टर साबित हुईं. लेकिन इनमें से चीन में रिलीज हुई एक ही भारतीय फिल्म है, जिसका शोर भारत में भी गूंज चुका है. 14 जून 2024 को आई साउथ की इस फिल्म में कोई टॉप सुपरस्टार नहीं था. लेकिन फिर भी 20 करोड़ के बजट में फिल्म ने 116 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई अपने नाम की थी. वहीं जब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये आई तो चर्चा का विषय बन गई. लेकिन अब चीन में भी इस फिल्म की ओपनिंग ऐसी हुई है कि अपना डंका बजा दिया है.
यह विजय सेतुपति की महाराजा है, जो चीन में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन निथिलन समिनाथन ने किया और द रूट, थिंक स्टूडियोज और पैशन स्टूडियोज ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में अनुराग कश्यम ने भी एक्टिंग में हाथ आजमाया. जबकि ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम, अभिरामी गोपीकुमार, दिव्यभारती, सिंगमपुली, अरुलदोस, मुनीशकांत, सच्चा नामीदास, मणिकंदन और भारतीराजा जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आए.
रिलीज के 6 महीने बाद अब 29 नवंबर को फिल्म चीन में रिलीज हो गई है और ओपनिंग डे के साथ ही ऐतिहासिक ओपनिंग अपने नाम किया है. 40 हजार स्क्रीन के साथ Yin Guo Bao Ying नाम से फिल्म को रिलीज किया गया, जिसे पॉजीटिव रिव्यू मिल रहे हैं. वहीं चीन में फिल्म को जहां 8.7 रेटिंग मिली तो 15 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन फिल्म ने पहले दिन हासिल किया है. वहीं कहा जा रहा है कि यह दंगल का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. हालांकि यह तो आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी