अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैन्स भी फिल्म की तारीफ करने में पीछे नहीं है. लेकिन एक एक्टर ने फैन्स की इस दीवानगी को नॉर्मल भीड़ बताया है. ये एक्टर भी वो हैं जिनकी इस साल सिर्फ एक ही मूवी रिलीज हुई है और वो भी बुरी तरह फ्लॉप रही है.
पुष्पा 2 द रूल (Puspha 2) कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 (Puspha 2) का जलवा जबरदस्त है और फैन्स में क्रेज भी खूब देखा जा रहा है. एनडीटीवी से बातचीत में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ये कह भी चुके हैं कि पुष्पा 2 द रूल की वजह से ये साल बॉक्स ऑफिस के लिए शानदार साबित हुआ. ऐसा शायद ही कोई मिलेगा जो पुष्पा 2 द रूल की तारीफ न कर रहा हो. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैन्स भी फिल्म की तारीफ करने में पीछे नहीं है. लेकिन एक एक्टर ने फैन्स की इस दीवानगी को नॉर्मल भीड़ बताया है. ये एक्टर भी वो हैं जिनकी इस साल सिर्फ एक ही मूवी रिलीज हुई है और वो भी बुरी तरह फ्लॉप रही है.
कौन हैं ये एक्टर?
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो एक्टर हैं सिद्धार्थ. हिंदी फिल्मों के दर्शक एक्टर सिद्धार्थ को रंग दे बसंती मूवी से पहचान सकते हैं. वैसे बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ अदिति राव हैदरी के हसबैंड भी हैं. दोनों ने इस साल सितंबर माह में शादी की है. सिद्धार्थ की इस साल एक ही फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम इंडियन 2 है. इंडियन 2 कुछ साल पहले रिलीज हुई मूवी इंडियन की सीक्वल है. इंडियन मूवी जबरदस्त रूप से हिट रही थी लेकिन इंडियन 2 बुरी तरह फ्लॉप रही. जल्द ही सिद्धार्थ की मिस यू नाम की मूवी भी रिलीज होने वाली है.
SHOCKING: Siddharth compares Pushpa 2 patna event with crowd which comes to watch JCB construction???️ pic.twitter.com/BMyVUo3sWa
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 10, 2024
पुष्पा 2 द रूल के प्रमोशन पर क्या कहा?
साल की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी का हिस्सा बने सिद्धार्थ से हाल ही में पुष्पा 2 द रूल के पटना इवेंट के बारे में सवाल हुआ. उसकी एक क्लिपिंग मनोबाला विजयबालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा कि पुष्पा 2 के पटना इवेंट में आए फैन्स को सिद्धार्थ ने ऐसा क्राउड बताया है जो जीसीबी कंस्ट्रक्शन देखने के लिए ही जमा हो जाता है. उन्होंने ये भी लिखा कि ये शॉकिंग है. आपको बता दें कि इस बार अल्लू अर्जुन अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना भी गए थे. इस इवेंट में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.
NDTV India – Latest
More Stories
मोबाइल फोन पर बाबू-सोना से बात कर रहा था लड़का, तभी पीछे से फन फैलाए सांप ने कर दिया हमला, वीडियो देख छूटे लोगों के पसीने
बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे; जानिए किस गैंग ने किया हमला
सैफ अली खान के अस्पताल से घर लौटने पर खुश हुईं करिश्मा कपूर, यूं जाहिर की खुशी