12वीं फेल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है, जिसने विक्रांत मेसी को सुपरस्टार बना दिया. लेकिन अब 37 साल के एक्टर ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में रिटायरमेंट की खबर से सबको चौंका दिया है.
12वीं फेल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है, जिसने विक्रांत मेसी को सुपरस्टार बना दिया. लेकिन अब 37 साल के एक्टर ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में रिटायरमेंट की खबर से सबको चौंका दिया है. सेक्टर 36 और दिलरूबा जैसी हिट फिल्में देने वाले एक्टर विक्रांत ने सोमवार सुबह 2 दिसंबर को अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्टिंग करियर से रिटायरमेंट लेने की जानकारी देकर हैरान कर दिया है. वहीं पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स का रिएक्शन आना शुरू हो गया है, जिसके चलते पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रेड हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी के कैप्शन के साथ एक पोस्ट विक्रांत मेसी ने शेयर किया, जिसमें लिखा है, “पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय अद्भुत रहा है. मैं आप सभी को आपके अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को संभालूं और घर वापस लौट जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर. और एक अभिनेता के तौर पर भी.”
इस पोस्ट पर ईशा गुप्ता ने विक्रांत लिखते हुए ढेर सारी रेड हार्ट इमोजी शेयर की. वहीं एक्ट्रेस सिमी चहल ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है. वहीं फैंस ने लिखा, क्या? इसका क्या मतलब है. एक यूजर ने लिखा, उम्मीद है कि यह सच नहीं होगा.
खबरों की मानें तो विक्रांत इन दिनों दो फिल्मों यार जिगरी और आंखों की गुस्ताखियां पर काम कर रहे हैं. वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में एक्टर ने लिखा, “तो 2025 में हम एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे. जब तक समय सही न हो. आने वाली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से शुक्रिया. हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए.” विक्रांत ने अपने फैंस को लिखे नोट को ‘हमेशा ऋृणि’ कहकर खत्म किया. हालांकि पोस्ट देखकर लग रहा है कि यह रिटारमेंट कुछ समय के लिए है और उम्मीद है कि वह अपने नए प्रोजेक्ट्स के साथ जल्द लौटेंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
Sikander Hit or Flop: सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप? क्या बजट वसूल पाई सलमान खान की फिल्म? पढ़ें सारे सवालों के जवाब
हम पर कार्यपालिका में अतिक्रमण करने के आरोप लग रहे हैं…पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग पर जस्टिस गवई
एक दिन में कितना कैश लेना है सेफ? लेन-देन से पहले जान लें ये लिमिट, वरना Income Tax भेज सकता है नोटिस