देश और दुनिया में साल 2024 में इन 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स को अपग्रेड किया गया, जहां अब यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं.
Best Airport Renovation in 2024 : एयरपोर्ट्स की खूबसूरती और सुविधाएं हवाई यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. एयरपोर्ट पर चेकिंग से लेकर रेस्ट रूम तक और वेटिंग से लॉबी तक यात्री यहां अपना काफी समय बिताते हैं. ऐसे में कई यात्री एयरपोर्ट के स्ट्रक्चर और आर्किटेक्चर समेत इसके इंटीरियर पर भी आपस में चर्चा करते हैं. एयरपोर्ट को बनाने और उसके रखरखाव में हर साल करोड़ों रुपये का खर्च आता है, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की सुविधा की कमी महसूस ना हो. ऐसे में साल 2024 के अंत होने से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं देश और दुनिया के उन एयरपोर्ट के बारे में जिनको इस साल बड़ी खूबसूरती से रेनोवेट किया गया.
1.बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Bangalore International Airport)
टॉप रेनोवेट एयरपोर्ट में भारत का बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शामिल है. बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिबोर्डिंग प्रोसिजर और स्टीमलाइन इमीग्रेशन से कस्टम प्रोसेस में सुधार किया गया है. वहीं, बीएलआर एप एयरपोर्ट पर लोगों को हाई-स्पीड वाईफाई की सुविधा देता है और इसी के साथ यात्रियों को ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी देता है. इतना ही एप में वे-फिंडर फीचर नेविगेशन के जरिए एयरपोर्ट को यात्रियों के लिए कंफर्टेबल बनाता है. बता दें, बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यूनेस्को ने दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट्स में से एक माना है. वहीं, बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इसका अच्छा रिव्यू दिया है. बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम्बू ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता है, जो टर्मिनल 2 से जोड़ता है.
2.न्यू तोसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (New Chitose International Airport)
जापान के होकाईडो में बने न्यू चितोसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुविधाएं भी यात्रियों को अट्रैक्ट करती हैं. यहां, शॉपिंग मॉल के अलावा रिलेक्स करने के लिए रूम और मूवी थिएटर भी अवेलेबल है. इनके अलावा चितोसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छह से ज्यादा रेमन स्टॉल एक ही लाइन में बने हैं और साथ ही यहां फूड स्टॉल भी हैं.
3. जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Zayed International Airport)
इस साल अबू धाबी के जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी रेनोवेट किया गया था, जिसके बाद यहां यात्रियों को सेफ्टी देने के साथ-साथ इसे ग्राउंड विजिबिलिटी मॉनिटरिंग सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम से लैस किया गया है. वहीं, जायेद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुरानी एयरफील्ड लाइट्स को निकालकर एनर्जी एफिशिएंट एलईडी लाइट्स को लगाया गया है. रनवे को मॉडिफाई कर इसे ईको फ्रेंडली बनाया गया है. इन अपग्रेड्स से बिजली की काफी बचत हो रही है.
4. पोर्टलैंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Portland International Airport)
पोर्टलैंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया के सबसे शानदार और खूबसूरत एयरपोर्ट्स में से एक है. पोर्टलैंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 9 एकड़ रुफ पर टिंबर से नया टर्मिनल बनाया गया है, जो कि कार्बन रहित है. वहीं, इस एयरपोर्ट पर 2 बिलियन डॉलर का खर्चा आया है, जिससे यहां आने वाली यात्रियों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है. यह एयरपोर्ट बेहद लग्जरी है.
5. सिंगापुर चंगी एयरपोर्ट (Singapore Changi Airport)
आखिर में सिंगापुर का चंगी एयरपोर्ट दुनियाभर में अपनी फैसिलिटी और खूबसूरती से पॉपुलर है. यहां साल 2024 में टर्मिनल 2 को रेनोवेट किया गया है, जिसमें गार्डन बनाए गये हैं. वहीं, एयरपोर्ट के कॉलम को भी पैलेट से बने गार्डन से कवर किया गया है. यहां यात्रियों के लिए ऑटोमेटेड कियोस्क और सामान को छोड़ने वाली बेल्ट की सुविधा है, जिससे सामान की जल्दी और आसानी से तलाशी हो जाती है. क्या आप इनमें से किसी भी एयरपोर्ट पर गए हैं? अगर हां तो हमें जरूर बताएं.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest