February 21, 2025
2025 में आई साउथ की इस फिल्म के आगे बिग बजट मूवी भी है फेल, कहानी ऐसी कि दर्शकों के रोंगटे हो गए खड़े, ओटीटी पर देखें इस दिन

2025 में आई साउथ की इस फिल्म के आगे बिग बजट मूवी भी है फेल, कहानी ऐसी कि दर्शकों के रोंगटे हो गए खड़े, ओटीटी पर देखें इस दिन​

मलक्कप्पारा की सुरम्य पृष्ठभूमि पर आधारित, रेखाचित्रम पुलिस इंस्पेक्टर विवेक की कहानी बयां करती है, जो एक पेचीदा आत्महत्या मामले की तह तक जाता है.

मलक्कप्पारा की सुरम्य पृष्ठभूमि पर आधारित, रेखाचित्रम पुलिस इंस्पेक्टर विवेक की कहानी बयां करती है, जो एक पेचीदा आत्महत्या मामले की तह तक जाता है.

2025 में कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज हुई, जिसमें गेम चेंजर, डाकू महाराज, डॉमिनिक एंड द लेडीज पर्स और देवा जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. लेकिन इन सबमें एक फिल्म ऐसी थी, जिसने कम बजट में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. फिल्म थी मलयालम रहस्य अपराध थ्रिलर रेखाचित्रम, जिसकी कहानी ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए. लेकिन अब फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए तैयार हो जाइए. जोफिन टी. चाको द्वारा निर्देशित और प्रोडक्शन हाउस काव्या फिल्म कंपनी के तहत वेणु कुन्नापिल्ली द्वारा निर्मित रेखाचित्रम ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. वहीं अब सोनी लिव पर फिल्म के रिलीज होने की चर्चा है.

मलक्कप्पारा की सुरम्य पृष्ठभूमि पर आधारित, रेखाचित्रम पुलिस इंस्पेक्टर विवेक की कहानी बयां करती है, जो एक पेचीदा आत्महत्या मामले की तह तक जाता है. एक सीधी-सादी जांच के रूप में शुरू होने वाली कहानी जल्द ही रहस्यों की जाल में बदल जाती है, जो उसे एक रहस्यमय फिल्म शूटिंग से जुड़े लंबे समय से दबे हुए लापता व्यक्ति के मामले तक ले जाती है. फिल्म की मनोरंजक कथा, दिलचस्प मोड़ और शानदार अभिनय ने इसे आलोचनात्मक प्रशंसा दिलाई. वहीं अब सोनी लिव पर 7 मार्च 2025 से फिल्म के स्ट्रीम होने का ऐलान कर दिया गया है. इसे हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में फैंस देख पाएंगे.

ओटीटी पर इसकी रिलीज के बारे में बात करते हुए, आसिफ अली ने कहा, “विवेक को जीवंत करना एक चुनौती और विशेषाधिकार दोनों था. यह फिल्म दर्शकों को अनुमान लगाने पर मजबूर करती है, सच्चाई और धोखे के बीच की रेखाओं को इस तरह से धुंधला कर देती है कि वे कभी नहीं सोच पाते. सिनेमाघरों में इसे जो जबरदस्त प्यार मिला, वह अविश्वसनीय था और मुझे खुशी है कि अधिक लोग इसे सोनी लिव पर देख पाएंगे. चाहे आप इसे पहली बार देख रहे हों या फिर दोबारा देख रहे हों, सस्पेंस आपको फिर से जकड़ लेगा.”

आसिफ अली, अनसवारा राजन, मनोज के. जयन, सिद्दीकी, जगदीश, साईकुमार और हरीश्री अशोकन सहित दमदार कलाकारों की टीम वाली इस फिल्म का संगीत मुजीब मजीद ने दिया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.