January 19, 2025
21 साल की उम्र में अनुष्का शंकर को मिला था अपने करियर का पहला ग्रैमी नॉमिनेशन

21 साल की उम्र में अनुष्का शंकर को मिला था अपने करियर का पहला ग्रैमी नॉमिनेशन​

भारतीय संगीत के इतिहास के लीजेंडरी सितार वादक रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर को अब तक ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए कुल 11 बार नामांकित किया जा चुका है. एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान उन्होंने ग्रैमी नॉमिनेशन का अपना अनुभव शेयर किया.

भारतीय संगीत के इतिहास के लीजेंडरी सितार वादक रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर को अब तक ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए कुल 11 बार नामांकित किया जा चुका है. एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान उन्होंने ग्रैमी नॉमिनेशन का अपना अनुभव शेयर किया.

फेमस सितार वादक और कम्पोजर अनुष्का शंकर को इस बार ग्रैमी अवॉर्ड्स में दो नामांकन मिला है. बेस्ट न्यू एज, एम्बियन्ट या चैंट एल्बम कैटेगरी के तहत अनुष्का के सोलो एल्बम ‘चैप्टर 2’ को नामांकित किया गया है. इसके अलावा उन्हें बेस्ट ग्लोबल परफॉर्मेंस की श्रेणी में उनके ‘ए रॉक समवेयर’ भी नामांकित किया गया है, जिसमें उन्होंने जैकब कोलियर और वरीजाश्री वेणुगोपाल के साथ कोलैब किया है. भारतीय संगीत के इतिहास के लीजेंडरी सितार वादक रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर को अब तक ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए कुल 11 बार नामांकित किया जा चुका है. एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान उन्होंने ग्रैमी नॉमिनेशन का अपना अनुभव शेयर किया.

पहली बार दो नामांकन

प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए अनुष्का शंकर को अब तक 11 बार नामांकित किया जा चुका है. हालांकि अब तक वह एक भी अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाई हैं. खास बात यह है कि अनुष्का शर्मा को पहली बार ग्रैमी में एक साथ दो नामांकन मिला है. साथ ही यह तीसरा मौका है जब अनुष्का और उनकी बहन नोरा को एक ही समय में ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया है. एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान अनुष्का शंकर ने कहा कि वह काफी खुश और उत्साहित हैं. हालांकि, पहले नॉमिनेशन की खुशी और एक्साइटमेंट काफी ज्यादा थी लेकिन ग्रैमी के लिए नामांकित होना बेहद स्पेशल है.

21 साल की उम्र में पहला नामांकन

दो ग्रैमी अवॉर्ड और लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय पंडित रवि शंकर की बेटी अनुष्का शंकर ने महज 21 साल की उम्र में पहला ग्रैमी नॉमिनेशन हासिल किया था. 2002 में पहली बार वर्ल्ड म्यूजिक कैटगरी में नामांकित होने वाली अनुष्का सबसे युवा कलाकार थी. साथ ही वह इस कैटेगरी में नामांकित होने वाली पहली भारतीय महिला भी थी. इसके बाद भी अनुष्का शंकर को कई और ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया जा चुका है. 2006 में एल्बम राइज, 2013 में ट्रैवलर, 2015 में ट्रेसेज ऑफ यू, 2016 में होम, 2017 में लैंड ऑफ गोल्ड, 2021 में लव लेटर्स और 2023 में बिटवीन अस के लिए उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड्स में नामांकित किया गया था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.