January 23, 2025
24 साल बाद कुछ ऐसे दिखते हैं आमिर खान के भाई फैजल खान, सब्जियां लेने से लेकर ड्राइविंग करते हैं खुद, फैंस कर रहे हैं तारीफ

24 साल बाद कुछ ऐसे दिखते हैं आमिर खान के भाई फैजल खान, सब्जियां लेने से लेकर ड्राइविंग करते हैं खुद, फैंस कर रहे हैं तारीफ​

Aamir Khan Brother Faisal Khan Latest Video: साल 2000 में आई मेला फिल्म के एक्टर फैजल खान, जो सुपरस्टार आमिर खान के भाई हैं. उनका 24 साल में पूरा लुक बदल चुका है.

Aamir Khan Brother Faisal Khan Latest Video: साल 2000 में आई मेला फिल्म के एक्टर फैजल खान, जो सुपरस्टार आमिर खान के भाई हैं. उनका 24 साल में पूरा लुक बदल चुका है.

Aamir Khan Brother Faisal Khan Latest Video: साल 2000 में आई मेला फिल्म के एक्टर फैजल खान, जो सुपरस्टार आमिर खान के भाई हैं. उनका 24 साल में पूरा लुक बदल चुका है. अब वह मस्कुलर लुक के लिए नहीं बल्कि अपनी क्यूटनेस के लिए फैंस के बीच छाए हुए हैं. उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खुद सब्जी खरीदते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बता रहे हैं कि वह घर का काम सारे करते हैं. इतना ही नहीं ड्राइविंग भी वह खुद करते हैं.

वीडियो में ब्लू शर्ट और डेनिम में नजर आ रहे फैजल खान कहते हैं, जल्दी बांध दो भाई. मुझे भूख लग रही है. खाना बनाना है मुझे घर पर जाकर. आगे वह कहते हैं कि मैं अपना काम खुद करता हूं. ड्राइविंग भी करता हूं. घर का काम भी खुद करता हूं. आगे वह खुद को वन मैन आर्मी कहते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो को देखने के बाद फैंस ने कमेंट में रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, औ सो क्यूट, दूसरे यूजर ने लिखा, मेला फिल्म में उनका रोल लाजवाब था. तीसरे यूजर ने लिखा, बहुत अच्छी सादगी वाली पर्सनैलिटी है. चौथे यूजर ने लिखा, दोनो भाई सिंपल हैं.

आपको बता दें कि फैजल ने साल 1969 से फिल्म ‘प्यार का मौसम से’ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे ‘कयामत से कयामत तक’ में आमिर खान के साथ नजर आए. फिल्मी दुनिया में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा. हालांकि मेला फिल्म में उन्हें खूब प्यार मिला. लेकिन उनका करियर भाई आमिर खान जैसी उड़ान नहीं भर पाया.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.