South film Budget 250 crore earned 400 crores: साउथ की इस फिल्म में साउथ का एक सुपरस्टार नजर आया और उसने खूब एक्शन दिखाया. लेकिन 250 करोड़ रुपये के बजट की इस फिल्म को कैसे फिल्माया गया, वह तरीका वाकई कमाल है. आप भी देखें मेकिंग वीडियो.
South film Budget 250 crore earned 400 crores: साउथ की एक फिल्म 27 सितंबर को रिलीज हुई. इस एक्शन फिल्म में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर थे और इसका नाम देवरा पार्ट 1 था. साउथ की एक्शन फिल्म देवरा को 250 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार किया गया था. हालांकि, यह फिल्म अपनी लागत से थोड़ा ही ज्यादा 408 करोड़ रुपए कमा पाई थी और एक एवरेज फिल्म रही, लेकिन इस फिल्म में बेहतरीन ग्राफिक्स और एडिटिंग का इस्तेमाल किया गया, जिसका एक बीटीएस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है, तो आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से देवरा के वाटर सीन को शूट किया गया था.
इस तरह शूट हुआ साउथ की इस फिल्म का वाटर सीन
देवरा में बड़े-बड़े समुद्र और पानी के खूबसूरत सीन को दिखाया गया है, जिन्हें वीएफएस और ग्राफिक्स की मदद से बहुत बड़ा और विशाल दिखाया गया हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी शूटिंग एक छोटे से सेट पर की गई था. देवरा का बिहाइंड द सीन मेकिंग वीडियो शेयर सोशल मीडिया पर आया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि एक छोटे से सेट पर पानी का एक छोटा तालाब सा बनाया गया है, जिसमें कुछ नाव चलती हुई नजर आ रही है, जिनमें कुछ लोग खड़े हुए हैं और अपनी-अपनी बोट को खींचते हुए दिख रहे हैं, इसी तरह से देवरा के खतरनाक वाटर सीन को पूरी तरह से शूट किया गया है. सोशल मीडिया पर देवरा का यह बीटीएस वीडियो तेजी से वायरल हुआ.
#Devara BTS Making Video!
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) November 13, 2024
ऐसी है साउथ फिल्म की कहानी
साउथ निर्देशक कोराटला शिवा के डायरेक्शन में बनी देवरा फिल्म देवरा नाम के एक शख्स की कहानी है, जो तस्करी को खत्म करने के लिए अपने दिवंगत पिता के मिशन पर काम करता है. साउथ की इस फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं, इसके अलावा जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, प्रकाश राज, श्रीकांत, मुरली शर्मा, श्रुति मराठे जैसे कई सितारे हैं. 27 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म 8 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. अगर आपने इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देखा हैं, तो आप देवरा फिल्म को घर में बैठकर भी आराम से फैमिली के साथ देख सकते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी