January 27, 2025
29 जनवरी को श्रीहरिकोटा से इसरो का 100वां रॉकेट मिशन होगा लॉन्च 

29 जनवरी को श्रीहरिकोटा से इसरो का 100वां रॉकेट मिशन होगा लॉन्च ​

जीएसएलवी-एफ15, जीएसएलवी रॉकेट की 17वीं उड़ान है. यह स्वदेशी क्रायोजेनिक चरण वाली 11वीं उड़ान भी है. एनवीएस-02 उपग्रह भारतीय नेविगेशन प्रणाली का हिस्सा है. यह दूसरी पीढ़ी का उपग्रह है, जो नेविगेशन के लिए काम करेगा.

जीएसएलवी-एफ15, जीएसएलवी रॉकेट की 17वीं उड़ान है. यह स्वदेशी क्रायोजेनिक चरण वाली 11वीं उड़ान भी है. एनवीएस-02 उपग्रह भारतीय नेविगेशन प्रणाली का हिस्सा है. यह दूसरी पीढ़ी का उपग्रह है, जो नेविगेशन के लिए काम करेगा.

इसरो ने कहा कि 29 जनवरी को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 100वां जीएसएलवी-एफ15 मिशन लॉन्च होगा. स्वदेशी क्रायोजेनिक चरण वाला जीएसएलवी-एफ15 रॉकेट एनवीएस-02 उपग्रह को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में भेजेगा.

इस संबंध में इसरो ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर जानकारी दी. पोस्ट में कहा गया है कि अपने कैलेंडर पर मार्क कर लें, जीएसएलवी-एफ15/एनवीएस-02 मिशन के लॉन्च होने का समय 29 जनवरी है. सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएलवी) 10 अगस्त, 1979 को श्रीहरिकोटा से उड़ान भरने वाला पहला बड़ा रॉकेट था. अब 46 साल बाद अंतरिक्ष विभाग शतक पूरा करने के लिए तैयार है.

जीएसएलवी-एफ15, जीएसएलवी रॉकेट की 17वीं उड़ान है. यह स्वदेशी क्रायोजेनिक चरण वाली 11वीं उड़ान भी है. एनवीएस-02 उपग्रह भारतीय नेविगेशन प्रणाली का हिस्सा है. यह दूसरी पीढ़ी का उपग्रह है, जो नेविगेशन के लिए काम करेगा.

नेविगेशन उपग्रह प्रणाली को भारत में उपयोगकर्ताओं और भारतीय भूमि से लगभग 1500 किमी दूर तक सटीक स्थिति, वेग और समय सेवा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

नया एनवीएस-02 उपग्रह एल1 फ़्रीक्वेंसी बैंड को सपोर्ट करता है. इससे इसकी सेवाओं और विश्वसनीयता में सुधार होगा. इसरो ने कहा कि एनवीएस-02 उपग्रह एनएवीएलसी उपग्रहों की दूसरी पीढ़ी है. इसमें एक मानक I-2 के बस प्लेटफ़ॉर्म है. इसका वजन 2,250 किलोग्राम है और यह लगभग 3 किलोवाट की पावर संभाल सकता है. इसमें एल1, एल5 और एस बैंड में नेविगेशन पेलोड, और सी-बैंड पेलोड होगा.

एनएवीआईसी दो प्रकार की सेवाएं देगा: मानक पोजिशनिंग सेवा और प्रतिबंधित सेवा . एनएवीआईसी की एसपीएस सेवा 20 मीटर से बेहतर स्थिति सटीकता और 40 नैनोसेकंड से बेहतर समय सटीकता प्रदान करेगी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.