हिंदी फिल्मों में अगर किसी सक्सेसफुल एक्ट्रेस की बात की जाए तो एक नाम दिमाग में आता है और वो उस एक्ट्रेस का है जिनका कनेक्शन बॉलीवुड से है भी नहीं.
किसी भी एक्टर और एक्ट्रेस की सक्सेस का मीटर उसकी फिल्म की कमाई से तय होता है. अब अगर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की कमाई और सक्सेसफुल फिल्मों की बात की जाए तो एक ऐसी एक्ट्रेस का नाम आता है जो असल में बॉलीवुड से है भी नहीं. इनका कनेक्शन असल में साउथ से है और करियर की शुरुआत भी साउथ की फिल्म से ही हुई है. उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि हम यहां ब्लॉक बस्टर क्वीन रश्मिका मंदाना की बात कर रहे हैं. रश्मिका हिंदी फिल्मों का लकी चार्म बनती जा रही हैं.
अब तक तीन फिल्में कर चुकी हैं करीब तीन हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई
रश्मिका मंदाना को अगर फिल्म मेकर्स का लकी चार्म कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि उनकी बैक टु बैक तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है. इस लिस्ट में सबसे पहले आती है एनिमल. साल 2023 की ये धांसू एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड करीब 900 करोड़ से ज्यादा की कलेक्शन की थी. इस फिल्म का फर्स्ट डे से लेकर आखिरी शो तक फुल ही रहा था. यही वजह है कि ये इनती बड़ी हिट कहलाई.
इसके बाद 2024 में रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली बनकर आईं और पुष्पा-2 से बॉक्स ऑफिस पर नोटों का तूफान ला दिया. ये एक पैन इंडिया फिल्म थी और इसने सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन में की थी. अगर इस फिल्म की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो आंकड़ा करीब 1800 करोड़ था. इस फिल्म ने पहले थियेटर्स में और फिर ओटीटी पर भी लोगों को एंटरटेन किया और दुनियाभर में अब ओटीटी के जरिए भी खूब देखी जा रही है.
रश्मिका की हालिया रिलीज छावा भी दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरी और एक्ट्रेस ने साबित कर दिया कि वो वाकई लकी चार्म बन गई हैं. विक्की कौशल के साथ आई ये फिल्म भी अब तक 116.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है. बात करें आने वाली फिल्म की तो रश्मिका सलमान खान के साथ सिकंदर में नजर आएंगी. उम्मीद है ये फिल्म भी सुपर-डुपर हिट होगी.
NDTV India – Latest
More Stories
Phone Holding Style Personality Traits: फोने पकड़ने का तरीका खोल देता है आपकी पर्सनालिटी के गहरे राज, जान लें दूसरों के भी…
“बुद्धिमान होना मूर्खता है…”: कांग्रेस पर राहुल गांधी से सवाल के बाद शशि थरूर का ट्वीट, समझिए पूरा मामला
केरल पुलिस को IRS अधिकारी और उनकी मां व बहन के आत्महत्या करने का संदेह