राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनीं फिल्म 3 इडियट्स सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी लीड रोल में नजर आए थे.
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनीं फिल्म 3 इडियट्स सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी ने सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म के हर एक्टर को लोग उनके मूवी वाले किरदार के नाम से जानते हैं. फिल्म में सेंटीमीटर का किरदार दुष्यंत वाघ ने निभाया था. दुष्यंत को लोग आज भी सेंटीमीटर के नाम से बुलाते हैं मगर अब ये सेंटीमीटर बहुत बदल चुका है. उनका लुक देखकर आप कहेंगे ही नहीं ये वो ही हैं. दुष्यंत के ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं.
दुष्यंत वाघ का ट्रांसफॉर्मेशन
दुष्यंत आज भी एक्टिंग की फील्ड में एक्टिव हैं. वो भगवान शिव का भी किरदार निभा चुके हैं. दुष्यंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने प्रोजेक्ट्स की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया पर देते रहते हैं. दुष्यंत के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट करते रहते हैं. एक यूजर ने लिखा- अरे ये सेंटीमीटर कितना बदल गया है. वहीं एक यूजर ने लिखा- भाई किलर. दुष्यंत की स्माइल के फैंस दीवाने हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दुष्यंत ने फिल्म तेरा मेरा साथ रहे से बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने इस फिल्म में अजय देवगन के छोटे भाई का रोल निभाया था. तेरा मेरा साथ के बाद दुष्यंत ने कई टीवी शोज में भी काम किया लेकिन लोगों को आज भी उनका 3 इडियट्स के सेंटीमीटर का रोल याद है. दुष्यंत आखिरी बार टीवी शो कस्तूरी में नजर आए थे. ये शो पिछले साल ही आया था. ये एक मराठी शो था जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था. वहीं 3 इडियट्स की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 460 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी.
NDTV India – Latest
More Stories
15 साल में 11 बड़े आतंकी हमले… घाटी की धरती पर कब-कब बहा अपनों का खून, पढ़ें पूरी टाइमलाइन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद हेल्पलाइन जारी, इन नंबर पर कॉल कर जाने अपनों का हाल
गोल्ड ATM में डालें सोना, 30 मिनट में कैश बाहर, नहीं होगा कोई पेपरवर्क, जानें कैसे करता है काम