रेडिट पर एक यूजर का पोस्ट खूब वायरल रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अप्रैल में 30 साल के हो जाएंगे, लेकिन उनकी नेटवर्थ शून्य (Zero) है और उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह शादी कर लें.
Reddit User Viral Post On Marriage: अगर कंधों पर परिवार की ज़िम्मेदारियां हो तो इंसान अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के बजाय अपनों की ख्वाहिशें पूरी करने में जुट जाता है. ऐसी ही एक कहानी इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर वायरल हो रही है, जिसमें एक यूजर ने बताया कि वह अप्रैल में 30 साल का होने जा रहा है, उसकी नेटवर्थ शून्य (Zero) है और माता-पिता चाहते हैं कि वह शादी कर ले. रेडिट के r/personalfinanceindia फोरम पर @Sufficient_Air_1457 नाम के एक यूजर ने यह पोस्ट लिखी हैं, जो इन दिनों लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने अब तक के जीवन और आर्थिक संघर्षों को साझा किया, जिससे कई युवा खुद को जोड़कर देख रहे हैं.

शिक्षा, करियर और पारिवारिक ज़िम्मेदारियों के बीच फंसा जीवन (Zero Net Worth at 30)
यूजर ने अपनी कहानी बताते हुए लिखा कि, उसने 2020 में इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री पूरी की और उसे यूएस में पीएचडी करने का मौका मिला, लेकिन उसी दौरान उसके पिता को गंभीर चोट लग गई, जिससे मजबूर होकर उसे अपने परिवार के फैशन बिजनेस में शामिल होना पड़ा. हालांकि, उसने इस बिजनेस को अच्छे से संभाला, लेकिन 2022 तक वह आगे बढ़ने के लिए तैयार हो चुका था. इसके बाद उसने एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाने का फैसला किया, लेकिन वहां सैलरी अच्छी होने के बावजूद कोई ग्रोथ नहीं थी, इसलिए उसने कंस्ट्रक्शन बिजनेस में कदम रखा.

कमाई तो हुई, लेकिन बचत नहीं… (Viral Reddit Post on Marriage)
यूजर ने बताया कि कंस्ट्रक्शन बिजनेस में उसे अच्छी कमाई हुई, लेकिन उसने अपने ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए. 1 लाख रुपये की बाइक खरीदी. घर के लोन में 15 लाख रुपये की मदद की. उन्होंने आगे लिखा कि, इन खर्चों का कोई पछतावा नहीं है, लेकिन अब 29 की उम्र में उसके पास खुद के नाम पर कोई संपत्ति नहीं है. ऐसे में वह शादी के लिए तैयार नहीं है और जब तक एक स्थिर इनकम सोर्स नहीं बन जाता, तब तक शादी टालने का फैसला कर चुका है.
रेडिट यूजर्स की सलाह- पहले आर्थिक रूप से मजबूत बनो (Financial Planning Before Wedding)
इस पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, कोई नियम नहीं है कि 30 की उम्र में ही शादी करनी है. पहले खुद को मानसिक और आर्थिक रूप से तैयार करें, फिर शादी करें. दूसरे यूजर ने सलाह दी, शादी से पहले एक फाइनेंशियल प्लान तैयार करें और सेविंग पर फोकस करें. कुछ लोगों ने उसकी पुरानी फाइनेंशियल फैसलों को गलत बताया, जबकि कई यूजर्स ने उसकी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने की तारीफ की.
ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV India – Latest
More Stories
मुंबई में ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को बस ने टक्कर मारी, कोई हताहत नहीं
NDTV Yuva: अगर फिल्म बनाने का मौका मिले तो कैसी फिल्म बनाएंगी सारा अली खान, एक्ट्रेस ने खुद दिया जवाब
दर्जनों हेलीकॉप्टर, हजारों कर्मचारी, फिर काबू नहीं हो रही दक्षिण कोरिया की जंगल में लगी आग, अब तक 24 की मौत