1990 के दशक में आया मेड इन इंडिया सॉन्ग तो आपको याद होगा, जिसमें अलीशा चिनॉय ने अपनी खूबसूरत आवाज देने के साथ ही इस गाने के म्यूजिक वीडियो में भी वह नजर आई थीं.
1990 के दशक में आया मेड इन इंडिया सॉन्ग तो आपको याद होगा, जिसमें अलीशा चिनॉय ने अपनी खूबसूरत आवाज देने के साथ ही इस गाने के म्यूजिक वीडियो में भी वह नजर आई थीं. उनका यह गाना घर-घर में मशहूर हुआ था. आज भी इस गाने को खूब पसंद किया जाता है. अपने क्यूट लुक और आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली अलीशा चिनॉय अब क्या करती हैं और कैसी दिखती है आइए हम आपको दिखाते हैं उनका एक वायरल वीडियो, जिसमें वह अपना मोस्ट फेवरेट सॉन्ग गाती हुई नजर आ रही हैं.
अलीशा चिनॉय का लेटेस्ट वीडियो
इंस्टाग्राम पर bollywoodmerijaann नाम से बने पेज पर बॉलीवुड सिंगर अलीशा चिनॉय का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इसमें वह ब्लैक और व्हाइट जेबरा प्रिंट ड्रेस पहनी नजर आ रही है. बालों में हेयर बन बनाया हुआ है, सामने से बैंग्स हेयर स्टाइल की है और वह इस वीडियो में अपना मोस्ट फेमस गाना मेड इन इंडिया गा रही हैं. उनकी आवाज तो बिल्कुल पहले की तरह ही सुनाई दे रही हैं, लेकिन उनका लुक काफी बदल गया है. जिसमें उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल हो रहा हैं. सोशल मीडिया पर अलीशा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हजारों लोगों इसे लाइक कर चुके हैं और यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि अलीशा की आवाज आज भी बिल्कुल फ्रेश हैं, तो एक यूजर ने कमेंट किया कि यह हिंदी पॉप की क्वीन रह चुकी हैं.
अलीशा चिनॉय का सिंगिंग करियर
18 मार्च 1965 को गुजरात के अहमदाबाद में जन्मीं अलीशा चिनॉय का असली नाम सुजाता हैं. उन्होंने 1985 में एल्बम जादू से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 1995 में उन्होंने अपना सबसे फेमस गाना मेड इन इंडिया गाया, जो घर-घर में फेमस हुआ. इसके बाद उन्हें हिंदी पॉप की क्वीन कहा जाने लगा. अपने सिंगिंग करियर में उन्होंने कई बेहतरीन गाने गाये, जिसमें काटे नहीं कटते, कजरारे नैना जैसे टॉप क्लास गाने हैं. इतना ही नहीं अलीशा इंडियन आइडल 3 को भी जज कर चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
पेट नहीं होता है साफ, बनी रहती है गैस, तो दही में मिलाकर खा लें ये चीज, गंदगी निकलेगी बाहर गैस हो जाएगी गायब
मौनी रॉय के माथे पर दिखी अजीब सी सिलवट, लोग बोले प्लास्टिक सर्जरी गलत हो गई…एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
Mesh Sankranti 2025: मेष संक्रांति के दिन करें ये 4 विशेष उपाय, दूर होंगी धन से जुड़ी परेशानी