3,400 करोड़ रुपये का मनी-लेंडिंग बिजनेस, फिर भी इकॉनमी क्लास में सफर करता है ये एक्टर ​

 विवेक ओबरॉय ने साल 2002 में फिल्म गैंग्सटर फिल्म कंपनी के जरिए एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वह साथिया, कृष 3, मस्ती, ओमकारा और दम जैसी फिल्मों में नजर आए.

विवेक ओबरॉय ने साल 2002 में फिल्म गैंग्सटर फिल्म कंपनी के जरिए एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वह साथिया, कृष 3, मस्ती, ओमकारा और दम जैसी फिल्मों में नजर आए. हालांकि जो सफलता उन्हें शुरूआत में मिली. वह इस समय नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका 3400 करोड़ रुपए का मनी लेंडिग बिजनेस है. जी हां, इसका जिक्र मुंबई के इवेंट में एक्टर ने खुद किया है कि उनका स्टूडेंट लोन बिजनेस आज 3400 करोड़ रुपए का है. फ्रैंचाइज इंडिया यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किए वीडियो में एक्टर कहते हैं, मैंने एक स्टार्टअप शुरू किया, जो कि एजुकेशन फी फाइनेंस करना था वो भी बिना जमानत के. वह अब बहुत बड़ा हो गया है. हमने 12000 स्कूल, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी से बी2बी नेटवर्क से कनेक्ट किया. 

आगे वह कहते हैं, लेकिन फिर हम कस्टमर से जुड़े और उस डेटा को अपने पास रख लिया. हम अपने ग्राहकों को सीधे जान पाए, वो 45 लाख लोग थे, जो स्कूल या कॉलेज जा रहे थे. यह बहुत अच्छा डेटा था, और इस तरह कंपनी की वैल्यू लगभग 400 मिलियन डॉलर (लगभग 3,400 करोड़ रुपये) हो गई है.”

विवेक ओबेरॉय ने अपने बिजनेस की सफलता का श्रेय ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने पर्सनल ब्रांड के स्मार्ट इस्तेमाल को दिया. उन्होंने कहा, “जब मैंने अपने ब्रांड का लाभ उठाया, तो इसका पॉजीटिव सोशल इफेक्ट पड़ा, जो मेरे व्यक्तित्व के अनुरूप था क्योंकि मुझे ऐसे काम करना पसंद है, जो पॉजीटिव सोशल इफेक्ट पैदा करते हैं. हमने जो कॉन्सेप्ट बनाया उनमें से एक शून्य-ब्याज भुगतान योजना थी. किसी ऋण देने वाली कंपनी के लिए शून्य-ब्याज भुगतान योजना बनाना अपने आप में एक विसंगति है. लेकिन यह बहुत अच्छी तरह से काम किया, हमने इसे फाइंनेशियली बनाया और हमने कंपनी को बहुत सफल बनाया और इससे मूल्य बनाया.”

एक्टर ने खुलासा किया कि वह अपनी टीम को काम करने देते थे और खुद मीटिंग हैंडल करते थे. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने स्टार्ट-अप बिजनेस से जुड़ी जर्नी तय करते समय अपनी टीम के सदस्यों के साथ इकॉनमी क्लास में फ्लॉई करना पसंद करते हैं. वह कहते हैं, “जब भी मैं पर्सनली सफर करता हूं तो मैं फर्स्ट और बिजनेस क्लास में सफर करता हूं. लेकिन जब भी मैं किसी ऐसी कंपनी के लिए उड़ान भरता हूं जिसका मैं सह-संस्थापक हूं, तो मैं पूरी टीम के साथ इकॉनमी क्लास में सफर करता हूं. टीम-बिल्डिंग की यह प्रतिध्वनि, न केवल टीम के मनोबल में बल्कि वित्तीय अनुशासन के संदर्भ में भी बहुत बड़ा प्रभाव डालती है.”

बता दें विवेक ओबरॉय इन दिनों एक्टर और बिजनेसमैन के रुम में अपना बैलेंस बनाते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में वह रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी के साथ नजर आए थे. यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. 

 NDTV India – Latest