अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया सुपरहिट साबित हुई थी पर क्या आपको पता है ये मलयालम फिल्म का रीमेक थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
कार्तिक आर्यन ने फिल्म भूल भुलैया 3 से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी है. ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. जिसमें कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन लीड रोल में नजर आ रही हैं. इस फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में नजर आए थे. क्या आपको पता है वो पार्ट ओरिजिनल नहीं था. वो मलयालम फिल्म का रीमेक थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. अक्षय कुमार वाली भूल भुलैया को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. ये भूल भुलैया 1993 की मलयालम फिल्म मणिचित्राथजु का सीन-टू-सीन रीमेक थी. फर्क सिर्फ इतना था कि मलयालम वर्जन मोहनलाल और शोभना के साथ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर था, जबकि हिंदी वर्जन अक्षय कुमार अभिनीत हॉरर-कॉमेडी में बनाया गया था.
मोहनलाल की फिल्म की बात करें तो ये सुपरहिट साबित हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. ये फिल्म 35 लाख के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसके कलेक्शन की बात करें तो इसने 7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं भूल भुलैया के बजट की बात करें तो ये 32 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को IMDb पर 7.4 रेटिंग दी गई है; वहीं, ओजी मणिचित्राथजु को IMDb पर 8.7 रेटिंग दी गई है.
यहां देखें फुल मूवी
अब कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 की बात करें तो इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो चुकी है. इसका क्लैश अजय देवगन की सिंघम अगेन से हुआ है. दोनों ही फिल्में बड़े बजट की हैं और दोनों का ही कलेक्शन शानदार होने वाला है,
NDTV India – Latest
More Stories
1 जनवरी से बदल रहा टेलीकॉम का अहम नियम, Jio, Airtel, Voda, BSNL पर पड़ेगा सीधा असर
यूं ही नहीं बैकफुट पर आया कनाडा, भारत के दबाव की रणनीति का असर
एस जयशंकर ने NDTV समिट में खोल दी थी कनाडा की पोल, आज यूटर्न से सच हुई वो बात