Drashti Dhami reveals daughter name In New Instagram Post: टीवी की मधुबाला यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी और नीरज खेमका की बेटी 38 दिन की हो गई है
Drashti Dhami reveals daughter name In New Instagram Post: टीवी की मधुबाला यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी और नीरज खेमका की बेटी 38 दिन की हो गई है, जिसके बाद कपल ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा एक खूबसूरत पोस्ट के साथ किया है. 22 अक्टूबर को जन्मी एक्ट्रेस की बेटी का नाम लीला रखा है, जिसका ऐलान उन्होंने एक खूबसूरत पोस्ट के साथ किया है. इसके साथ उन्होंने बेटी की फोटो भी शेयर की है.
बेटी के पैरों को हाथ में लिए दृष्टि धामी और नीरज खेमका फोटो में नजर आ रहे हैं, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, लीला को हाय कहिए. इस पोस्ट को शेयर करने के बाद सुरभि ज्योति ने लिखा, लीला को प्यार. नकुल मेहता ने लिखा, हाय लीला. इसके अलाव फैंस ने हार्ट इमोजी के जरिए हार्ट इमोजी लिया है.
दृष्टि धामी और नीरज खेमका ने साल 2015 में शादी की थी. वहीं एनिमेटेड वीडियो के जरिए कपल ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया, जिसे फैंस का प्यार मिला. इसके बाद फैंस के साथ एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी का अपडेट शेयर किया है.
इससे पहले इंस्टाग्राम पर दीवाली के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें दृष्टि धामी ने एक तस्वीर शेयर की. इसमें वह और नीरज खेमका अपनी बच्ची को गोद में लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. इसके साथ कैप्शन में लिखा, “सभी पार्टियों में थोड़ी देर से पहुंचूंगी! फिर भी मेरी और मेरी और मेरी तरफ से दिवाली की बधाई. आपको और आपके लिए.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो मधुबाला, एक था राजा एक थी रानी, गीत हुई सबसे पराई, सिलसिला बदलते रिश्तों का और परदेस में है मेरा दिल में नजर आईं. वहीं वेब सीरीज दुरंगा से उन्होंने फैंस के दिलों में जीत बनाई.
NDTV India – Latest
More Stories
क्यों जरूरी है शेर की जैसी पूंछ वाले मकाक का संरक्षण, ये कब आते हैं जमीन पर
पुष्पा 3 में क्या नजर आएंगी आंचल मुंजाल, कहा- रोल कटने पर निराश थी, पर छोटे रोल में मिला बेहतरीन रिस्पांस
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने बताया कैसे कम होगा कोलेस्ट्रॉल, ये हरे पत्ते हैं बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल का रामबाण इलाज