सत्तर का दशक बॉलीवुड के लिए बहुत की खास रहा है. इस दौर में सोलो फिल्मों के साथ साथ मल्टीस्टारर फिल्में भी काफी हिट रही थी. ऐसी ही एक फिल्म आई थी जिसमें एक दो नहीं बल्कि टॉप के आठ से ज्यादा एक्टरों ने काम किया था.
सत्तर का दशक बॉलीवुड के लिए बहुत ही खास रहा है. इस दौर में सोलो फिल्मों के साथ साथ मल्टीस्टारर फिल्में भी काफी हिट रही थीं. ऐसी ही एक फिल्म आई थी, जिसमें एक दो नहीं बल्कि टॉप के आठ से ज्यादा एक्टरों ने काम किया था. इस फिल्म में कई टॉप के हीरो थे और एक हीरोइन ऐसी थी जिसने बदले की कहानी को खूबसूरती से अंजाम दिया था. इस तस्वीर में उसी फिल्म और कहानी का राज छिपा है. इस फोटो में आपको उसी फिल्म के टॉप के छह एक्टर नजर आ रहे हैं और सभी के चेहरे पर एक खास तरह का तनाव है. अगर आप बॉलीवुड के सच्चे फैन हैं तो आपको इस फिल्म का नाम और एक्टर्स के चेहरे पर तनाव की वजह समझ आ गई होगी. अगर आप अभी भी समझ नहीं पाए हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं.
1976 में आई थी मल्टीस्टारर फिल्म नागिन
ये सीन 1976 में आई फिल्म नागिन का है. इस फिल्म में उस वक्त के कई सारे पॉपुलर एक्टर हैं. इनमें फिरोज खान, सुनील दत्त, संजय खान, कबीर बेदी, विनोद मेहरा और अनिल धवन दिखाई दे रहे हैं. सभी एक साथ बैठे हैं और कुछ सोच विचार रहे हैं. देखने में लग रहा है कि ये किसी टेंशन में हैं. दरअसल ये सभी एक्टर नागिन की टेंशन में हैं. फिल्म के नाम के मुताबिक ही फिल्म की कहानी एक इच्छाधारी नागिन के बदले पर बेस्ड है. फिल्म में रीना राय नागिन के रोल में थीं. उनके साथ जितेंद्र की जोड़ी बनी थी. कहानी कुछ इस तरह है कि इच्छाधारी नाग और नागिन की जोड़ी में नाग कुछ लोगों के हाथों मारा जाता है. इसके बाद गुस्से में आई नागिन एक एक करके सभी से बदला लेती है. फिल्म में रेखा, योगिता बाली, मुमताज, प्रेमनाथ और रंजीत भी खास रोल में दिखे थे.
सुपरहिट हुई थी मूवी
कहा जाता है कि शोले के बाद यही फिल्म थी जिसमें इतने सारे बड़े स्टार थे और फिल्म काफी हिट हुई थी. इस फिल्म के गाने भी उस दौर में काफी पॉपुलर रहे थे. ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार कोहली ने किया था. बाद में राजकुमार कोहली ने अपने बेटे अरमान कोहली को लेकर ठीक ऐसी ही एक और फिल्म बनाई थी जो पिट गई थी.
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप की धमकी पर कनाडा की तीखी प्रतिक्रिया तो मेक्सिको की राष्ट्रपति की शांति की अपील
क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए जयशंकर, नए अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो भी पहुंचे
Live Updates: विधानसभा चुनाव से पूर्व दक्षिणी दिल्ली में कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त