अमेरिका के मैरीलैंड में 1975 में हुई महिला की हत्या का राज एक पुरानी ऑडियो टेप ने खोल दिया. पुलिस ने DNA तकनीक और पुराने साक्ष्यों की मदद से हत्यारे को पकड़ लिया.
50 Years Later US Murder Mystery Solved: अमेरिका के मैरीलैंड में 50 साल पहले हुए एक रहस्यमयी हत्या के मामले का पर्दाफाश हो गया है. यह मामला 1975 में हुई 24 वर्षीय पेट्रीसिया गॉल्डन की हत्या का था, जिसे एक पुरानी कैसेट टेप की मदद से सुलझाया गया. पुलिस ने अत्याधुनिक DNA तकनीक और गुप्त साक्ष्यों की सहायता से मामले को फिर से खोला और अपराधी को पकड़ लिया.
क्या था मामला? (1975 murder of Maryland woman)
पेट्रीसिया गॉल्डन की हत्या 6 जून 1975 को हुई थी. उस समय उनकी बॉडी मैरीलैंड के मोंटगोमरी काउंटी में मिली थी. प्रारंभिक जांच में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला, जिससे मामला सालों तक बंद पड़ा रहा, लेकिन जब पुलिस ने इस केस की फाइल दोबारा खोली, तो उन्हें एक पुरानी ऑडियो कैसेट हाथ लगी, जिसमें एक संदिग्ध की आवाज रिकॉर्ड थी.
कैसे पकड़ में आया अपराधी? (US murder mystery)
पुलिस ने फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से टेप की जांच की और उसे नए सिरे से डिजिटली एनालाइज़ किया. इसके साथ ही, घटनास्थल से मिले डीएनए सैंपल को आधुनिक तकनीक से फिर से टेस्ट किया गया. 48 साल बाद, पुलिस को इस केस से जुड़ी महत्वपूर्ण कड़ी मिल गई. जांच में पता चला कि अपराधी का नाम जॉन डेविड स्मिथ था, जो पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा था. वैज्ञानिक साक्ष्यों और गवाहों की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुरानी तकनीक और नए विज्ञान का मेल (1975 Maryland murder)
इस मामले में एक कैसेट टेप और DNA तकनीक ने मिलकर नया इतिहास रच दिया. यह साबित करता है कि अगर पुलिस के पास पुराने केस के साक्ष्य सही तरीके से संरक्षित हों, तो न्याय कभी भी देर से नहीं मिलता. मैरीलैंड पुलिस की यह सफलता उन कई अनसुलझे मामलों के लिए एक प्रेरणा है, जिनमें पुराने सबूतों और नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों की मदद से न्याय पाया जा सकता है. इस केस ने एक बार फिर साबित किया कि सत्य को छिपाया नहीं जा सकता.
ये भी देखेंः- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV India – Latest
More Stories
इस तरह करेंगे मेथी का सेवन, तो तेजी से पिघलने लगेगी पेट की चर्बी, कमर भी होने लगेगी पतली
Holi 2025 : होली कब है? 14 या 15 मार्च, जान लें सही तारीख और शुभ मुहूर्त
Live News: संभल जामा मस्जिद में आज से रंगाई-पुताई होगी शुरू, ट्रंप टैरिफ पर एक्शन में EU