अनुष्का शर्मा बेशक फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन वो फिल्में प्रोड्यूस कर रही हैं. उससे उनकी अच्छी कमाई हो रही है. साथ ही वो कई ब्रांड एंडोर्स कर रही हैं जिसके लिए वो मोटी रकम चार्ज करती हैं.
बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने लंबे समय से किसी फिल्म में काम नहीं किया है फिर भी उनकी नेट वर्थ हर साल बढ़ती जा रही है.ये एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान दे रही है और इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनकी बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है. भाई के साथ स्कूल की ड्रेस में खड़ी ये लड़की बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
कौन है ये बच्ची
वायरल हो रही तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा की है. अनुष्का स्कूल ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही हैं. उन्होंने दो चोटी की हुई हैं और मासूमियत उनके चेहरे से साफ झलक कर रही है. अनुष्का की ये फोटो देखकर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.
इतनी है नेटवर्थ
अनुष्का शर्मा बेशक फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन वो फिल्में प्रोड्यूस कर रही हैं. उससे उनकी अच्छी कमाई हो रही है. साथ ही वो कई ब्रांड एंडोर्स कर रही हैं जिसके लिए वो मोटी रकम चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अनुष्का शर्मा की नेट वर्थ 306 करोड़ है. उनके पास कई लग्जीरियस गाड़ियां भी हैं.
बता दें अनुष्का शर्मा आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में नजर आईं थीं. फिल्म में कैटरीना कैफ भी लीड रोल में थीं. इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं मगर ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद से अब तक अनुष्का की कोई फिल्म नहीं आई है. वो चकदा एक्सप्रेस से कमबैक करने जा रही हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म को लेकर कोई बवाल चल रहा है जिसकी वजह से अब तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है. अभी अनुष्का अपने दोनों बच्चों पर ध्यान दे रही हैं. इसी साल वो दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
एक ही फ्रेम में हैं हिंदी सिनेमा की तीन सुपरस्टार हीरोइनें, राज कपूर से देव आनंद तक इनकी खूबसूरती के थे कायल, पहचाना क्या?
जाट एक्टर सनी देओल शूटिंग छोड़ धोनी के साथ देख रहे मैच, पीली जर्सी में दिखे माही
‘आरक्षणचोर हैं BJP वाले, सरकार आने पर हम 75 प्रतिशत तक बढ़ाएंगे आरक्षण का दायरा’- तेजस्वी यादव