यूपी सीएम ने कहा कि क्या हमने किसी परंपरागत मुस्लिम जुलूस को कभी रोका. मोहर्रम के जुलूस निकलते हैं. यह जरूर कहा कि ताजिए का साइज छोटा कीजिए. इसलिए करिए कि आपकी सुरक्षा रहेगी.
देशभर में खुले में नमाज को लेकर जब बहस छिड़ी है, तब पीटीआई संग इंटरव्यू में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क चलने के लिए होती है. जो लोग यह बोल रहे हैं न उनको हिंदुओ से अनुशासन सीखना चाहिए. सीएम योगी ने प्रयागराज में महाकुंभ को धार्मिक अनुशासन और व्यवस्थित आचरण का एक आदर्श उदाहरण बताया. सीएम योगी ने कहा कि देश से 66 करोड़ लोग प्रयागराज में आए. कहीं कोई लूटपाट नहीं. कहीं कोई तोड़फोड़ नहीं. छेड़छाड़ नहीं. यही होता है धार्मिक अनुशासन. श्रद्धाभाव के साथ आए, महास्नान में भागीदार बने और फिर अपने घर की ओर चले गए. कोई भी पर्व त्योहार उदंडता के लिए नहीं हैं. अगर आप तुलना कर रहे हैं कांवड़ यात्रा की. कांवड़ यात्रा हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद या उन क्षेत्रों तक जाती है.

नमाज की जगह सड़क नहीं हो सकती…
यूपी सीएम ने कहा कि वह सड़क पर ही चलेगा. क्या हमने किसी परंपरागत मुस्लिम जुलूस को कभी रोका. मोहर्रम के जुलूस निकलते हैं. यह जरूर कहा कि ताजिए का साइज छोटा कीजिए. इसलिए करिए कि आपकी सुरक्षा रहेगी. हाइटेंशन तार नहीं बदल सकते तुम्हारे लिए. हाइटेंशन की चपेट में आओगे तो मर जाओगे. कांवड़ यात्रा में भी डीजे का साइट छोटा करवाया जाता है. जो नहीं करता है उस पर कार्रवाई की जाती है. कानून सबके लिए बराबर लागू किया जा रहा है. ईद पर कौन सा प्रदर्शन करेंगे. क्या नमाज के नाम पर क्या घंटों सड़क जाम करेंगे. नमाज अदा करने की जगह ईदगाह होगी, मस्जिद होगी, सड़क नहीं हो सकती है.

ये भी पढ़ें :एक तबका आपको प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है… सीधा सवाल और साफ जवाब, जानिए क्या बोले योगी
वक्फ,पीएम दावेदारी पर क्या बोले सीएम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने लंबे समय तक उत्तर प्रदेश पर शासन किया है. उन लोगों ने कृत्रिम चुनौती बनाकर रखी. जिसका परिणाम यह हुआ कि यह प्रदेश हर क्षेत्र में पिछड़ता गया. चाहे वो गवर्नेंस का क्षेत्र हो या चाहे प्रदेश के अंदर वेलफेयर के स्कीम को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की बात हो. रोजगार की बात और बुनियादी संरचना की बात हो. 2016-2017 आते-आते उत्तर प्रदेश पहचान की संकट से गुजरने लगा था. पूरा प्रदेश पिछड़ गया था.

ये भी पढ़ें :तमिल, बंगाली, कन्नड़ भी पढ़ा रहे, तो क्या यूपी उससे छोटो हो गया…? भाषा विवाद पर CM योगी का तीखा जवाब
सीएम योगी आदित्यनाथ से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि देश का एक बहुत ही बड़ा तबका आपको प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है, कभी न कभी. इस पर सीएम योगी ने जवाब देते हुए कहा कि राजनीति मेरे लिए महज एक कोई फुल टाइम जॉब नहीं है. पीएम पद का अगला दावेदार कौन होगा? इस पर लोगों की अपनी-अपनी पसंद है. लेकिन एक तबके का मानना है कि देश का अगला पीएम सीएम योगी को होना चाहिए. हालांकि इससे पहले सीएम योगी खुद कह चुके हैं वो यूपी में ही रहना चाहते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
इस एक्ट्रेस ने 32 फिल्मों, 48 टीवी शो में काम करने के बाद छोड़ी एक्टिंग, क्रैक किया UPSC और बन गईं आईएएस अधिकारी, जानते हैं नाम
सोना 1 लाख रुपये की ओर… क्या निवेश करना सही रहेगा? जानिए क्यों गोल्ड ETF बना है बेस्ट इनवेस्टमेंट ऑप्शंस
यासीन मलिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हए पेश, सुप्रीम कोर्ट से लगाई ये गुहार