72 साल की जीनत अमान की डुप्लिकेट वायरल, चेहरा छोड़िए एक्सप्रेशन और अदाएं हूबहू सेम​

 सोशल मीडिया पर अब एक नए चेहरे ने हलचल मचाई हुई है. हलचल इसलिए क्योंकि इनका चेहरा हिंदी सिनेमा के इतिहास की बोल्ड एंड ब्यूटिफुल जीनत अमान से मिलता है.

सोशल मीडिया के दौर में बहुत से फनकार ऐसे भी नजर आने लगे हैं जो किसी न किसी सितारे से हूबहू मेल खाते हैं. ऐसे हुनरमंदों के लिए सोशल मीडिया एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन चुका है. इसके जरिए वो अपना टैलेंट लोगों तक ले आते हैं. इसी तरह इंस्टाग्राम पर एक महिला को इसी तरह अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला. यह महिला सत्तर के दशक की एक सिजलिंग एक्ट्रेस से हूबहू मेल खाती है. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी बहुत सी तस्वीरें और वीडियो अपलोड करती रहती है जिसे देखकर उस एक्ट्रेस की याद ताजा हो जाती है.

इस एक्ट्रेस से मेल खाती है शक्ल

ये इंस्टाग्राम इन्फ्लूएंसर सुमन देवी हैं. सुमन देवी थोड़े से मेकअप के बाद बिलकुल जीनत अमान की तरह ही दिखती हैं. सुमन देवी के अकाउंट पर ऐसे बहुत से वीडियो आप देख सकते हैं जिनमें वो जीनत अमान ही दिखाई दे रही हैं. उनके एक पिन्ड वीडियो में वो जीनत अमान का हिट सॉन्ग हम दोनों दो प्रेमी… भी गाती दिख रही हैं. खास बात ये है कि सुमन देवी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक में जीनत अमान की हिट फिल्म के गेटअप में दिख रही हैं. जीनत अमान ने फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में रूपा नाम का किरदार किया था. जो अपने एक तरह का गाल हमेशा ढंक कर रखती थी. उसी अंदाज में सुमन देवी ने अपनी पिक अपलोड की है. इसे देखकर यूजर्स को भी रूपा के किरदार की याद आ रही है.

ब्यूटी पीजेंट से फिल्मों तक का सफर

बता दें कि जीनत अमान के करियर की शुरूआत ब्यूटी पीजेंट का ताज जीतने से हुई थी. फेमिना मिस इंडिया में जीत के बाद जीनत अमान ने साल 1970 में मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीता. इसके बाद ही वो फिल्मों में आ गईं. द एविल विदिन और हलचल उनकी दो शुरुआती मूवीज हैं. हलांकि उन्हें असल पहचान मिली फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा से.

 NDTV India – Latest 

Related Post