डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी (DCRG) की बढ़ी हुई लिमिट का फायदा उन BSNL और MTNL के कर्मचारियों को होगा, जिनकी पेंशन CCS (पेंशन) नियम, 2021 के नियम 37 के तहत आती है. नई सीमा (New limit) 1 जनवरी , 2024 के बाद किए गए ग्रेच्युटी पेमेंट पर लागू होगी.
7th Pay Commission Update: सरकार ने संयुक्त सेवा के तहत पेंशन का विकल्प चुनने वाले BSNL और MTNL के कर्मचारियों के लिए मैक्सिमम ग्रेच्युटी लिमिट (Maximum Gratuity limit) 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी है. बढ़ी हुई ग्रेच्युटी लिमिट 1 जनवरी, 2024 से लागू होगी. यह बदलाव 1 जनवरी, 2024 से लागू होगा और महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में 50% की बढ़ोतरी के चलते की गई है.
20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये हुई ग्रेच्युटी की लिमिट
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने DA (Dearness Allowance) बेसिक सैलरी का 50% पहुंचने के बाद, 30 मई को एक अधिसूचना जारी की थी जिसमें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी की लिमिट 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई थी. ग्रेच्युटी की लिमिट में यह बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2024 से लागू होगी.
नियमों के मुताबिक, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA के बेसिक सैलरी के 50% तक पहुंचने पर सभी भत्ते 25% तक संशोधित हो जाते हैं. इन नियमों के हिसाब से केंद्र ने कई भत्तों में बढ़ोतरी के साथ-साथ रिटायरमेंट ग्रेच्युटी लिमिट (retirement gratuity) में भी बदलाव की घोषणा की.
दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय ने BSNL/MTNL के उन कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी अधिकतम सीमा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी है, जिन्होंने संयुक्त सेवा के लिए पेंशन का विकल्प चुना है और जिनकी पेंशन CCS (पेंशन) नियम 2021 के नियम 37 के तहत आती है.
दूरसंचार विभाग ने अपने एक ज्ञापन में कहा, “डेथ-कम-रिटायरमेंट-ग्रेच्युटी (DCRG) की भुगतान दरों को DoP&PW OM No.28/03/2024-P&PW(B)/Gratuity/9559 दिनांक 30.05.2024 के पैरा-3 के मुताबिक संशोधित किया जाएगा. डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी (Death Cum Retirement Gratuity) की अधिकतम सीमा 01.01.2024 से 25 लाख रुपये होगी.”
पेंशनभोगियों यानी पेंशनर्स (Pensioners) के लिए इसका क्या मतलब है, इसे आसान तरह से समझते हैं
ग्रेच्युटी की लिमिट बढ़ाई गई (Gratuity limit Hike)
डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी (DCRG) की बढ़ी हुई लिमिट का फायदा उन BSNL और MTNL के कर्मचारियों को होगा, जिनकी पेंशन CCS (पेंशन) नियम, 2021 के नियम 37 के तहत आती है. नई सीमा (New limit) 1 जनवरी , 2024 के बाद किए गए ग्रेच्युटी पेमेंट पर लागू होगी.
पेंशन की कैलकुलेशन में कोई बदलाव नहीं (No change in pension calculation)
पेंशन या फैमिली पेंशन की कैलकुलेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मौजूदा फॉर्मूले में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनकी पेंशन पहले से स्टेब्लिश मैथड के मुताबिक ही मिलती रहेगी.
कम्युटेशन प्रावधान में बदलाव नहीं (No change in commutation provision)
पेंशन के लिए कम्युटेशन प्रावधान (Commutation provisions) समान रहेंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि कम्यूटेशन वैल्यू या कैलकुलेश में कोई बदलाव नहीं होगा.
किन कर्मचारियों की पेंशन पर यह बदलाव होगा लागू
यह बदलाव सीधे तौर पर BSNL/MTNL के उन कर्मचारियों को प्रभावित करेगा जिन्होंने अपनी संयुक्त सेवा (Combined service) के आधार पर पेंशन का ऑप्शन चुना है. यह DA लेवल में बढ़ोतरी की वजह से किया गया एक एडजस्टमेंट है.नया बदलाव बढ़ती महंगाई के मद्देनजर पेंशनभोगियों के लिए आर्थिक राहत लेकर आया है. यह कदम कर्मचारियों की बेहतरी के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के हमलावर ने कई ‘रूप’ बदले, 80 घंटों तक खुला घूमा, फिर ऐसे पुलिस के शिकंजे में आया
HIV से पीड़ित लोगों के लिए कम आंका गया हार्ट रिलेटेड डिजीज का रिस्क, अध्ययन में हुआ खुलासा
प्रेग्नेंसी के दौरान मां के ब्रेन में होता है ये बड़ा बदलाव, स्टडी में सामने आई चौंकाने वाली बात