पूछताछ में पता चला कि मृतक सुपरवाइजर ने आरोपी प्रसाद कदम से 8 हजार रुपये उधार लिए थे. जिसे वापस करने को लेकर दोनो के बीच झगड़ा हुआ था तब सुपरवाइजर सोमनाथ ने प्रसाद को गाली दी थी.
महाराष्ट्र के ठाणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, ठाणे की एक सोसायटी की छत पर दो दिन पहले एक सिर कटी लाश मिली थी. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने लगी. पुलिस की तहकीकात में पता चला कि लाश सोमनाथ सतगीर नाम के एक शख्स की है, जो किसी प्राइवेट कंपनी में बतौर सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था.
इस बर्बर हत्याकांड की सूचना मिलते ही कापूरबावड़ी पुलिस स्टेशन ने तुरंत जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मृतक सोमनाथ सतगिरि के मोबाइल फोन की जांच की तो उसमें कुछ संदिग्ध बातें सामने आईं औऱ पुलिस को सोसायटी में ही काम करने वाले लिफ्ट मैन प्रसाद कदम पर शक हुआ. छानबीन में पता चला कि वो काम पर नही आया है. फिर ठाणे क्राइम ब्रांच की सहायता से पुलिस ने प्रसाद कदम को सांगली से पकड़ा. हालांकि हत्या में इस्तेमाल हथियार अभी बरामद होना बाकी है.
क्या है पूरा मामला?
पूछताछ में पता चला कि मृतक सुपरवाइजर ने आरोपी प्रसाद कदम से 8 हजार रुपये उधार लिए थे. जिसे वापस करने को लेकर दोनो के बीच झगड़ा हुआ था तब सुपरवाइजर सोमनाथ ने प्रसाद को गाली दी थी. इससे नाराज होकर प्रसाद ने सोमनाथ की हत्या करने का फैसला किया.
ऐसे हुई हत्या
सूत्रों के मुताबिक ह्त्या कैसे की जाए और फिर कैसे पुलिस की आंखों में धूल झोंका जाए इसके लिए आरोपी प्रसाद ने सोशल मीडिया पर जाकर हत्या करने के तरीके पर कई क्राइम सीरीज देखी. उसके बाद तय योजना के तहत प्रसाद बहाने से सोमनाथ को छत पर ले गया औऱ फिर अपने साथ लाए हथियार से सोमनाथ पर वार करना शुरू कर दिया . यहां तक कि उसका सिर भी धड़ से अलग कर फरार हो गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
अंगना में सैया स्विमिंग पूल बनवाइहा..शादी की रस्मों के बीच दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो को देख लोगों ने ली मौज, बोले- सब रेडी है
बूट्स लवर के लिए शानदार मौका! हैवी डिस्काउंट पर इन स्टाइलिश बूट्स के साथ अपग्रेड करें अपनी विंटर वॉर्डरोब
370, इलेक्टोरल बॉन्ड, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय फैसले और ट्रोल पर पूर्व CJI चंद्रचूड़ के मन में क्या?