हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में जातीय समीकरण का काफी ध्यान रखा है. यही कारण है कि पार्टी की ओर से घोषित 32 उम्मीदवारों में आधे से ज्यादा उम्मीदवार जाट और एससी वर्ग से आते हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) के लिए कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Congress Candidates First list) में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को परंपरागत सीट गढ़ी सांपला किलोई से चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रही हैं. इसके साथ ही पार्टी ने राज्य इकाई के प्रमुख उदयभान को होडल सीट से उम्मीदवार बनाया है. इन 32 सीटों पर कांग्रेस ने जातिगत समीकरणों का खासा ध्यान रखा है. पार्टी ने इस लिस्ट में सर्वाधिक प्रतिनिधित्व जाटों और अनुसूचित जाति को दिया है.
हरियाणा में जाट और गैर जाट का मुद्दा पिछले कुछ चुनावों से छाया रहा है. हरियाणा में जाटों की बड़ी आबादी है और जाटों की नाराजगी किसी भी पार्टी पर भारी पड़ सकती है. यही कारण है कि कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में जाटों को काफी प्रतिनिधित्व दिया है.
कांग्रेस की पहली लिस्ट में 7 ओबीसी उम्मीदवार भी
कांग्रेस की पहली लिस्ट में 9 जाट उम्मीदवारों पर भरोसा जताया गया है. इसके साथ ही अनुसूचित जाति के भी 9 उम्मीदवार हैं. इसके साथ ही पहली सूची में 7 ओबीसी, 3 मुस्लिम, 2 ब्राह्मण, एक सिख और एक पंजाबी को भी टिकट दिया गया है.
यहां देखें कांग्रेस उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
विनेश फोगाट को शामिल होते ही टिकट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात के कुछ दिनों बाद विनेश फोगाट, पहलवान बजरंग पुनिया के साथ शुक्रवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गईं. साथ ही फोगाट को विधानसभा चुनाव का टिकट भी मिल गया है. वहीं पुनिया को पार्टी ने किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.
हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.
NDTV India – Latest
More Stories
भारतीय महिला ने पाकिस्तानी दोस्त की शादी को FaceTime पर देखा, कुछ इस तरह बयां किया दिल का हाल, इमोशनल कर देगा VIDEO
ऑटो ड्राइवर के साथ रोजाना सफर करता है उसका पालतू कुत्ता, दोनों का प्यार देख दिल हार बैठे लोग
फ्लाइट अटेंडेंट ने किया गजब का कारनामा, हवा में था प्लेन, तभी प्रेग्नेंट महिला को शुरू हो गया लेबर पेन और फिर…