9 जाट, 9 SC, 7 OBC और 3 मुस्लिम : जानिए कांग्रेस ने हरियाणा की पहली लिस्ट से कैसे साधा जातीय समीकरण​

 हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) में कांग्रेस ने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट में जातीय समीकरण का काफी ध्‍यान रखा है. यही कारण है कि पार्टी की ओर से घोषित 32 उम्‍मीदवारों में आधे से ज्‍यादा उम्‍मीदवार जाट और एससी वर्ग से आते हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) के लिए कांग्रेस ने 32 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट (Congress Candidates First list) में पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को परंपरागत सीट गढ़ी सांपला किलोई से चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव  लड़ने जा रही हैं. इसके साथ ही पार्टी ने राज्य इकाई के प्रमुख उदयभान को होडल सीट से उम्मीदवार बनाया है. इन 32 सीटों पर कांग्रेस ने जातिगत समीकरणों का खासा ध्‍यान रखा है. पार्टी ने इस लिस्‍ट में सर्वाधिक प्रतिनिधित्‍व जाटों और अनुसूचित जाति को दिया है. 

हरियाणा में जाट और गैर जाट का मुद्दा पिछले कुछ चुनावों से छाया रहा है. हरियाणा में जाटों की बड़ी आबादी है और जाटों की नाराजगी किसी भी पार्टी पर भारी पड़ सकती है. यही कारण है कि कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्‍ट में जाटों को काफी प्रतिनिधित्‍व दिया है. 

कांग्रेस की पहली लिस्‍ट में 7 ओबीसी उम्‍मीदवार भी

कांग्रेस की पहली लिस्‍ट में 9 जाट उम्‍मीदवारों पर भरोसा जताया गया है. इसके साथ ही अनुसूचित जाति के भी 9 उम्‍मीदवार हैं. इसके साथ ही पहली सूची में 7 ओबीसी, 3 मुस्लिम, 2 ब्राह्मण, एक सिख और एक पंजाबी को भी टिकट दिया गया है. 

यहां देखें कांग्रेस उम्‍मीदवारों की पूरी लिस्‍ट

विधानसभा का नामकांग्रेस प्रत्याशीसंक्षिप्त परिचयभाजपा प्रत्याशीकालकाप्रदीप चौधरीसीटिंग विधायकशक्ति रानी शर्मानारायणगढ़शैली चौधरीसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींसढ़ोरा (एससी)रेणु बालासीटिंग विधायकबलवंत सिंहरादौरबिशन लाल सैनीसीटिंग विधायकश्याम सिंह राणालाडवामेवा सिंहसीटिंग विधायकनायब सिंह सैनीशाहबाद (एससी)राम करणसीटिंग विधायक मगर जजपा से कांग्रेस में आए हैं.सुभाष कलसानानिलोखरी (एससी)धर्मपाल गोंडरसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींअसांधशमशेर सिंह गोगीसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींसमालखाधरम सिंह छोक्करसीटिंग विधायकमनमोहन भडानाखरखौदा (एससी)जयवीर सिंहसीटिंग विधायकपवन खरखौदासोनीपतसुरेंद्र पंवारसीटिंग विधायकनिखिल मदानगोहानाजगवीर सिंह मलिकसीटिंग विधायकअरविंद शर्माबरोदाइंदूराज सिंह नरवालसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींजुलानाविनेश फोगाटमहिला पहलवानअभी घोषित नहींसफीदोंसुभाष गंगोलीसीटिंग विधायकराम कुमार गौतमकालांवाली (एससी)शिशपाल सिंहसीटिंग विधायकराजिंदर देशुजोधाडबवालीअमित सिहागसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींगढ़ी सांपला-किलोईभूपेंद्र सिंह हुड्डासीटिंग विधायकअभी घोषित नहींरोहतकभारत भूषण बत्रासीटिंग विधायकअभी घोषित नहींकालानूर (एससीशकुंतला खटकसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींबहादुरगढ़राजिंद्र सिंह जूनसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींबादलीकुलदीप वत्ससीटिंग विधायकअभी घोषित नहींझज्जर (एससी)गीता भुक्कलसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींबेरीडॉ. रघुवीर सिंह कादियानसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींमहेंद्रगढ़राव दान सिंहसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींरेवाड़ीचिरंजीव रावसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींनूंहआफताब अहमदसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींफिरोजपुर झिरकामम्मन खानसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींपुन्हानामोहम्मद इलियाससीटिंग विधायकअभी घोषित नहींहोडल (एससी)उदयभानकांग्रेस प्रदेश अध्यक्षअभी घोषित नहींफरीदाबाद(एनआईटी) नीरज शर्मासीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं

विनेश फोगाट को शामिल होते ही टिकट

कांग्रेस के वर‍िष्‍ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात के कुछ दिनों बाद व‍िनेश फोगाट, पहलवान बजरंग पुनिया के साथ शुक्रवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गईं. साथ ही फोगाट को विधानसभा चुनाव का टिकट भी मिल गया है. वहीं पुनिया को पार्टी ने किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. 

हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी. 

 NDTV India – Latest 

Related Post