90s तक 1 करोड़ फीस लेने वाला पहला सुपरस्टार तो दूसरा है 70s में दुनिया के सबसे हैंडसम मैन की लिस्ट में शामिल था पहला भारतीय​

 बॉलीवुड की दुनिया ऐसी है जहां एक से बढ़कर एक स्टार ने जन्म लिया है. पिछले कुछ दशकों में बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे निकले हैं जिन्होंने देश ही नहीं दुनिया भर में भारत की अलग पहचान कायम की है.

बॉलीवुड की दुनिया ऐसी है जहां एक से बढ़कर एक स्टार ने जन्म लिया है. पिछले कुछ दशकों में बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे निकले हैं जिन्होंने देश ही नहीं दुनिया भर में भारत की अलग पहचान कायम की है. बॉलीवुड के नायाब हीरों की जब बात उठती है तो दो ऐसे स्टार सबसे पहले जेहन में आते हैं जिन्होंने बॉलीवुड को इंटरनेशनल स्तर पर पहुंचा दिया. इनमें एक स्टार ऐसा है जो 90 के दशक में एक फिल्म के एक करोड़ रुपए चार्ज करता था. जबकि दूसरे स्टार ने 70 के दशक में ही दुनिया के सबसे हैंडसम मैन की लिस्ट में नाम दर्ज करा लिया था. अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं.

कौन से हैं दो स्टार?

जी हां, बात हो रही है एंग्री यंग मैन यानी अमिताभ बच्चन और ही मैन यानी धर्मेंद्र की. साठ और सत्तर के दशक से लेकर अब तक बॉलीवुड में जलवा कायम रखने में ये दोनों ही स्टार कामयाब साबित हुए हैं. शोले में जय और वीरू बनकर जब ये आए तो लोग इनके दीवाने हो गए थे. एक अपने एंग्री लुक से लोगों के दिलों में जगह बना चुका है तो दूसरे की शख्सियत ही लोगों का मन मोहने के लिए काफी है.

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के पहले शख्स थे जिनका मोम का  स्टेचू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया. अमिताभ को एक्टर ऑफ मिलेनियम का दर्जा दिया गया और हॉलीवुड समेत पूरी दुनिया उनकी अदाकारी की फैन हो गई. अमिताभ ने अपने करियर में बेशुमार हिट फिल्मों में काम किया. सत्तर के दशक में अमिताभ की फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोग आधी रात को ही लाइन में लग जाते थे. वहीं धर्मेंद्र की बात करें तो अपनी पर्सनैलिटी और एक्टिंग के जरिए वो दुनिया भर में पसंद किए गए. उन्हें सत्तर के दौर में दुनिया के सबसे हैंडसम मर्दों की लिस्ट में चुना गया था

इन फिल्मों में दिखे साथ

बॉलीवुड के इन दो सुपरस्टार्स ने एक साथ कई फिल्मों में काम भी किया है. बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्म शोले में ये दोनों जय और वीरू बनकर आए थे.गजब संयोग रहा कि इन दोनों की जोड़ीदार रही एक्ट्रेस इनके लिए जीवन भर की साथी भी बन गई. इसके अलावा चुपके चुपके, राम बलराम,हम कौन हैं जैसी फिल्मों में भी दोनों साथ दिखाई दिए थे.

 NDTV India – Latest